नासा के अनुसार, वीडियो 8 नवंबर का है। क्यूरियोसिटी रोवर के लिए वह मंगल ग्रह पर 4,002वां मंगल दिवस था। याद रहे कि मंगल ग्रह पर एक दिन पृथ्वी के 24 घंटों से थोड़ा ज्यादा होता है।
यूट्यूब पर शेयर की गई वीडियो क्लिप का कैप्शन कहता है कि क्यूरियोसिटी रोवर ने मंगल ग्रह के 12 घंटों को कैप्चर करने के लिए अपने फ्रंट और बैक में लगे ब्लैक एंड वाइट हेजकैम का इस्तेमाल किया। फ्रंट हेजकैम से ली गई फुटेज में ग्रह की सतह पर रोवर की छाया दिखाई दे रही है। क्यूरियोसिटी रोवर के नए वीडियो से पता चलता है कि वह मंगल ग्रह पर कितना एक्टिव है।
क्यूरियोसिटी रोवर ने साल 2012 में मंगल ग्रह पर लैंड किया था और अबतक कई जानकारियां जुटाई हैं। रोवर द्वारा देखे गए मिट्टी की दरार वाले पैटर्न का विश्लेषण करने के बाद पिछले साल वैज्ञानिक इस नतीजे पर पहुंचे थे कि मंगल ग्रह पर भी कभी पानी था, जो वाषित (evaporated) हो गया। वैज्ञानिकों का यह भी मानना है कि किसी समय में मंगल ग्रह संभवत: शुष्क और आर्द्र मौसम चक्र वाला ग्रह रहा होगा यानी वह रहने लायक था। NASA तो मंगल ग्रह के लिए यहां तक अनुमान लगा चुकी हैे कि मंगल पर कभी सागर भी रहा होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Day #Mars #Video #सबह #स #शम #कस #हत #ह #मगल #गरह #पर #नजर #सकड #क #वडय #म #दख
2024-01-04 07:02:52
[source_url_encoded