शिवपुरी के सरकारी एसएमएस पीजी कॉलेज में मंगलवार को भगवा झंडा लगाने को लेकर ABVP और NSUI कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई। विवाद के बाद एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने फिजिकल थाने में शिकायत दर्ज कराई। वहीं, ABVP ने एसपी कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की मांग को
.
जानकारी के मुताबिक कॉलेज छात्र और एबीवीपी कार्यकर्ता ऋषभ रघुवंशी को प्रदेश इकाई में जिम्मेदारी मिली है। इस मौके पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कॉलेज परिसर में ऋषभ का स्वागत किया। साथ ही कॉलेज के मैन गेट पर एबीवीपी का भगवा झंडा फहरा दिया। इसकी सूचना NSUI के कार्यकर्ताओं को लगने के बाद सभी कॉलेज परिसर में पहुंच गए।
प्रिंसिपल के केबिन के बाहर हुआ विवाद
उन्होंने कॉलेज प्रबंधन से झंडा हटवाए जाने की मांग की। इसी बात को लेकर कॉलेज प्रिंसिपल के केबिन के बाहर ABVP और NSUI के कार्यकर्ताओं के बीच पहले मुंहबाद हुआ। थोड़ी देर में मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्षों के बीच मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया हैं। वहीं, इस झगड़े में प्राचार्य के केबिन के बाहर लगा शीशा भी फूट गया था।
NSUI ब्लॉक अध्यक्ष, कांग्रेस जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक थाने पहुंचे
झगड़े के बाद NSUI के शहर ब्लॉक अध्यक्ष समीर खान ने फिजिकल थाने में पहुंचकर मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। वहां NSUI के समर्थन में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान और पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी भी पहुंचे थे। उन्होंने एफआईआर दर्ज कराने की मांग की गई। इस दौरान कांग्रेस जिलाअध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने कहा किसी सरकारी भवन पर किसी पार्टी का झंडा नहीं लहराया जा सकता था। ऐसे में कॉलेज प्रवंधन ने ABVP के कार्यकर्ताओं को भगवा झंडा फहराने दिया। जिससे विवाद की शुरुआत हुई।
इधर ABVP की ओर से रिषभ रघुवंशी, कॉलेज अध्यक्ष सूरज गुर्जर, प्रांत मंत्री देशराज नागोरिया आदि कार्यकर्ताओं ने एसपी ऑफिस पहुंचकर कार्यवाही की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fshivpuri%2Fnews%2Fscuffle-between-abvp-and-nsui-workers-134177454.html
#ABVP #और #NSUI #करयकरतओ #म #मरपट #कलज #म #भगव #झड #फहरन #पर #हआ #ववद #NSUI #न #थन #म #क #शकयत #ABVP #क #एसप #ऑफस #पर #परदरशन #Shivpuri #News