तैयारियों का जायजा लेते जिलाध्यक्ष।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 57वां प्रांतीय अधिवेशन गुना में आज यानी गुरुवार से शुरू होगा। CM डॉ मोहन यादव अधिवेशन का उद्घाटन करेंगे। वह उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। प्रांतीय अधिवेशन तीन दिन तक चलेगा।
.
बता दें कि अपनी स्थापना के बाद से पहली बार ABVP का प्रांत सम्मेलन गुना में आयोजित किया जा रहा है। इसे लेकर दो महीने से तैयारियां शुरू हो गई थीं। संगठन के प्रांत मंत्री संदीप वैष्णव ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा सांस्कृतिक व सामाजिक छात्र संगठन है। हर वर्ष की भांति अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मध्यभारत प्रांत का 57वां प्रांत अधिवेशन स्थापना काल के बाद पहली बार 19, 20,21 दिसंबर को तात्या टोपे की भूमि गुना में आयोजित होने जा रहा है।
अधिवेशन का विधिवत उद्घाटन आज 11 बजे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और ABVP के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान द्वारा किया जाएगा। बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, कलेक्टर डॉ सतेन्द्र सिंह, SP संजीव कुमार सिंहा तैयारियों का जायजा लेने भी पहुंचे थे।
सभागार का नाम देवी अहिल्याबाई के नाम पर प्रांत मंत्री ने बताया कि इस सभागार का नाम लोकमाता देवी अहिल्याबाई के नाम पर रखा गया है। अधिवेशन स्थल से 20 दिसंबर को दोपहर बाद एक भव्य शोभा यात्रा शहर के विभिन मार्गों से होते हुए शास्त्री पार्क तक जाएगी। यह शोभा यात्रा लगभग 3 किमी लंबी रहेगी।
जिसका स्वागत विभिन्न स्थानों पर शहर के नागरिकों द्वारा किया जाएगा। इसके समापन पर एक खुला अधिवेशन भी होगा। इस संपूर्ण व्यवस्था को संभाल करने के लिए अभाविप गुना विभाग के कार्यकर्ता लगे हुए हैं। इस अधिवेशन की व्यवस्था को 15 गट में विभाजित किया है, 15 गटों में 59 विभाग बनाए गए है। इन संपूर्ण व्यवस्था में 200 से अधिक वर्तमान कार्यकर्ता लगे हुए हैं।
बुधवार शाम प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।
अधिवेशन का स्वरूप स्वावलंबन एवं पंच परिवर्तन पर इसमें मध्यभारत प्रांत के संगठनात्मक 18 जिलों के विभिन्न महाविद्यालयों से लगभग 1000 से अधिक छात्र छात्राएं एवं प्राध्यापक सम्मिलित होंगे। अधिवेशन का स्वरूप स्वावलंबन एवं पंच परिवर्तन पर है। अधिवेशन स्थल को क्रांतिकारी तात्या टोपे के नाम से रखा गया है।
यह अधिवेशन स्थल 80 हजार स्क्वायर फीट में रहेगा। देवी अहिल्याबाई की जीवनी, अभाविप के वर्षभर के रचनात्मक कार्य 18 जिलों में हुए विभिन्न आंदोलन, विद्यार्थी परिषद की पर्यावरण के संरक्षण के लिए, सेवा, कला, खेल गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों के बीच में जो वर्षभर काम किया गया, उसको लेकर प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि गतिविधियों के अलावा विभिन्न आयाम कृषि क्षेत्र में एग्रीविज़न, मेडिकल के क्षेत्र में मैडिविजन,आयुर्वेदिक, होम्योपैथी के क्षेत्र में जिज्ञासा, नेशनल इंस्टीट्यूट के लिए थिंक इंडिया एवं स्वालंबन, स्टार्टअप को लेकर कई आयामों की प्रदर्शनी भी इस सभागार में लगाई जाएगी। यह प्रदर्शनी 60/30 फीट की रहने वाली है। इस प्रदर्शनी का नाम विद्यार्थी परिषद के गुना जिले के पूर्व कार्यकर्ता प्रदेश मंत्री रहे स्व राकेश मेथिल के नाम से रखा जाएगा।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fguna%2Fnews%2Fchief-minister-will-come-to-guna-today-for-abvp-convention-134146417.html
#ABVP #क #अधवशन #म #आज #गन #आएग #मखयमतर #सममलन #क #करग #उदघटन #मधयभरत #परत #क #जल #क #एक #हजर #परतनध #हग #शमल #Guna #News