ABVP कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन।
राजगढ़ के नरसिंहगढ़ में 11 वर्षीय मूक-बधिर बालिका के साथ हुए दुष्कर्म मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने प्रशासन को घेरते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। मंगलवार को ABVP के प्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा को ज्ञापन सौं
.
ABVP जिला संयोजक शुभम शर्मा ने घटना के एक सप्ताह बाद भी आरोपी की पहचान न होने पर स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने नरसिंहगढ़ थाने में लंबे समय से तैनात लापरवाह पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण करने की मांग की।
ABVP ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई सुझाव दिए, जिनमें रात्रि गश्त बढ़ाना, प्रमुख चौकियों पर कड़ी निगरानी, नगर के मुख्य चौराहों और गरीब बस्तियों में बेहतर प्रकाश व्यवस्था तथा सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाना शामिल है।
विभाग संयोजक अमन व्यास के नेतृत्व में ABVP ने जिले के शैक्षणिक संस्थानों में एक विशेष अभियान चलाने की घोषणा की है। इस अभियान के तहत पोस्टकार्ड के माध्यम से DGP को मामले से अवगत कराया जाएगा। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
#ABVP #न #नरसहगढ #दषकरम #ममल #म #परशसन #क #घर #आरपय #क #गरफतर #और #कड #कररवई #क #मग #कलकटर #क #दय #जञपन #rajgarh #News
#ABVP #न #नरसहगढ #दषकरम #ममल #म #परशसन #क #घर #आरपय #क #गरफतर #और #कड #कररवई #क #मग #कलकटर #क #दय #जञपन #rajgarh #News
Source link