ACC U19 Asia Cup 2024: एशिया कप अंडर 19 टूर्नामेंट की शुरुआत 29 नवंबर से यूएई में होगी जिसमें 11वें एडिशन का पहला मुकाबला गतविजेता बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच दुबई के मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 30 नवंबर को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले के साथ करेगी। इस बार टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के अलावा कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टीम इंडिया को लेकर बात की जाए तो उसमें आयुष मात्रे, आंद्रे सिद्धार्थ और वैभव सूर्यवंशी का नाम शामिल है। टीम इंडिया भले ही पिछली बार इस टूर्नामेंट को जीतने से काफी करीब से चूक गई लेकिन वह अब तक एशिया कप अंडर 19 की ट्रॉफी को रिकॉर्ड 8 बार जीत चुकी है।
भारतीय टीम को ग्रुप-ए में मिली जगह
इस बार एशिया कप अंडर 19 में खेलने वाली सभी 8 टीमों को 4-4 के दो अलग-अलग ग्रुपों में बांटा गया है, जिसमें भारतीय टीम को ग्रुप-ए में पाकिस्तान, जापान और यूएई के साथ जगह मिली है, जिसमें टीम इंडिया जहां 30 नवंबर को पाकिस्तान अंडर 19 टीम के खिलाफ दुबई के मैदान पर मुकाबला खेलेगी, तो वहीं 2 दिसंबर को शारजाह के मैदान पर उनकी भिड़ंत जापान की टीम के साथ होगी। इसके बाद ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला 4 दिसंबर को भारतीय अंडर 19 टीम शारजाह के मैदान पर मेजबान यूएई की टीम से होगा।
भारत में कब-कहां और कैसे देखें एशिया कप अंडर 19 के मुकाबले
भारत में एशिया कप अंडर 19 टूर्नामेंट के मुकाबलों के लाइव टेलीकास्ट और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग को लेकर बात की जाए तो 29 नवंबर से 8 दिसंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, वहीं मैचों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर होगी। इस बार टूर्नामेंट 50 ओवर्स फॉर्मेट में खेला जा रहा है, जिसमें टीम इंडिया के सभी मुकाबलों की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 पर होगी।
ये भी पढ़ें
बाबर आजम पर गहराया संकट, इस खिलाड़ी ने नंबर 3 पर आकर जड़ दिया ताबड़तोड़ ODI शतक
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान ने नहीं छोड़ी जिद तो होगा भारी नुकसान, अब आया फैसले का वक्त
Latest Cricket News
Source link
#ACC #U19 #Asia #Cup #भरत #क #पकसतन #स #भ #हग #समन #India #Hindi
[source_link