0

Accident in Bhind: ग्वालियर-इटावा हाईवे पर तेज रफ्तार कार कोहरे में खंभे से टकराई, मामा-भांजे की मौत

ग्वालियर-इटावा हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार कोहरे में बिजली के खंभे से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार मामा-भांजे की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

By Prashant Pandey

Publish Date: Fri, 10 Jan 2025 12:20:08 PM (IST)

Updated Date: Fri, 10 Jan 2025 03:43:42 PM (IST)

दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त कार।

HighLights

  1. कार आकाश चल रहा था, जबकि मामा नरेंद्र ड्राइविंग सीट के बगल से बैठे हुए थे।
  2. ये सभी लोग खाना खाने के बाद वह कार से वापस अपने घर पर ही लौट रहे थे।
  3. नरेंद्र की पत्नी जब कॉल किया तो पुलिस ने उठाया और घटना के बोर में बताया।

नईदुनिया प्रतिनिधि, भिंड। ग्वालियर-इटावा हाइवे 719 पर देहात थाना अंतर्गत भारौली रोड पर बाइपाास पर गुरुवार-शुक्रवार रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभा से टकरा गई। जिसस कार में आगे सवार मामा-भांजे की मौत हो गई।

जबकि पीछे बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया है। पुलिस के मुताबिक बैतूल निवासी 30 वर्षीय आकाश जाटव अपने फूफा के घर त्रियोदशी कार्यक्रम में शामिल होने भिंड आया था।

भांजा चला रहा था कार

naidunia_image

आकाश शाम को अपने मामा नरेंद्र जाटव और अन्य चार लोगों के साथ रात में एक ढाबे पर खाना खाने गए थे। खाना खाने के बाद वह कार से वापस अपने घर लौट रहे थे। कार आकाश चल रहा था, जबकि मामा नरेंद्र ड्राइविंग सीट के बगल से बैठे हुए थे।

कोहरे के कारण खंभे से टकराई

रात करीब एक बजे तेज रफ्तार कार बाइपास स्थित भारौली तिराहे पर कोहरे के कारण बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे की सूचना एक ट्रक चालक ने डायल 100 को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को जिला अस्पताल लेकर गई।

ट्रामा सेंटर में डॉक्टर ने जांच के बाद आकाश जाटव और मामा 34 वर्षीय नरेंद्र जाटव को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल 35 वर्षीय पंचम सिंह, 24 वर्षीय जितेंद्र सिंह और दो अन्य लोग शामिल हैं।

naidunia_image

पत्नी ने कॉल किया तब हादसे का पता चला

बताया जाता है, कि जब देर रात तक नरेंद्र घर नहीं पहुंचे तो उसकी पत्नी सुमन ने पति के मोबाइल पर काल किया। नरेंद्र का फोन एक पुलिसकर्मी ने उठाया और उसे हादसे की जानकारी दी। नरेंद्र किराना दुकान चलाता है। उसके दो बच्चे हैं।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-gwalior-itawa-highway-accident-two-killed-four-injured-in-car-crash-due-to-fog-8375604
#Accident #Bhind #गवलयरइटव #हईव #पर #तज #रफतर #कर #कहर #म #खभ #स #टकरई #ममभज #क #मत