0

Activa भी हुई इलेक्ट्रिक, 102KM रेंज के साथ Activa e और QC1 EV स्‍कूटर भारत में लॉन्‍च, जानें फीचर्स

Honda मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda  Activa e और Honda QC1 पेश किया है। Activa e एक स्वैपेबल बैटरी सेटअप से लैस किया गया है, जबकि QC1 में एक सिंगल फिक्स्ड बैटरी सेटअप है, जिसे चार्जिंग केबल के जरिए ही पावर मिलती है। लंबी रेंज चाहने वालों के लिए Activa Electric है और छोटी रेंज वाले यूजर्स के लिए Honda QC1 है। आइए Honda  Activa e और Honda QC1 के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Honda  Activa e
Honda Activa e लोकप्रिय आईसीई स्कूटर Honda Activa के नाम को आगे बढ़ाते हुए एक नए मॉडल के तौर पर आया है। इसमें आईसीई मॉडल जैसी बॉडी और फ्रेम शामिल किया गया है। हालांकि, ईवी की स्टाइलिंग पूरी तरह से अलग है। इसमें दोनों तरफ टर्न इंडिकेटर्स के साथ एलईडी हेडलैंप है। ब्रांड ने व्हीकल के टॉप पर एक एलईडी डीआरएल दिया गया है। इसमें लंबी सीट के साथ एक छोटा फ्लोरबोर्ड है। इसके रियर में Activa e बैज है जो टेल लैंप यूनिट में इंटीग्रेटेड है।

Activa e में एक स्वैपेबल बैटरी सेटअप दिया गया है, जिसमें दो 1.5 kWh की बैटरी दी गई है। इन यूनिट से पावर इलेक्ट्रिक मोटर में ट्रांसफर होती है, जिसे 5.6BHP पावर प्रोडक्शन करने के लिए रेट किया गया है। इस आउटपुट को अधिकतम 8 BHP तक बढ़ा सकते हैं। यह एक बार चार्ज करने पर 102 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। स्कूटर तीन राइडिंग मोड स्टैंडर्ड, स्पोर्ट और ईकॉन भी प्रदान करता है।

Honda QC1
Honda QC1 को खास तौर पर भारतीय बाजार के लिए 2025 में लॉन्च किया जाएगा। कम दूरी के ट्रैवल के लिए डिजाइन किया गया स्कूटर में Activa e जैसा समान डिजाइन प्रदान करता है। जिसे व्हीकल के एप्रन और साइड पैनल के तौर पर देखा जा सकता है। हालांकि, एलईडी डीआरएल के बिना स्कूटर का हेड अलग है।  QC1 में 5 इंच का एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है जो कि इंस्ट्रूमेंट जानकारी प्रदान करके राइडर को ईवी के साथ कन्वर्सेशन करने में मदद करता है। ईवी में अंडर-सीट स्टोरेज, यूएसबी टाइप-सी सॉकेट समेत अन्य फीचर्स मिलते हैं।

QC1 में एक फिक्स 1.5 kWh बैटरी पैक दिया गया है। इसमें एक अलग चार्जर मिलता है जिसे फ्लोरबोर्ड पर रखे सॉकेट के जरिए स्कूटर से जोड़ा जा सकता है। बैटरी से पावर को कॉम्पैक्ट इन-व्हील मोटर में ट्रांसफर किया जाता है, जिसे 1.6 बीएचपी और 2.4 बीएचपी का पावर प्रोडक्शन माना जाता है। रेंज की बात करें तो इन सब के साथ ईवी 80 किमी की रेंज प्रदान करती है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#Activa #भ #हई #इलकटरक #102KM #रज #क #सथ #Activa #और #QC1 #सकटर #भरत #म #लनच #जन #फचरस
2024-11-27 09:55:23
[source_url_encoded