इसरो को आदित्य एल-1 (Aditya-L1) मिशन में बड़ी कामयाबी मिली है। स्पेस क्राफ्ट ने सूरज का पूरा चेहरा कैमरे में कैद किया है। इसरो ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए सूरज की फोटो दिखाई है जो आदित्य ने खींची है। ये फोटो नियर अल्ट्रावायलेट वेवलेंथ में हैं। इसमें सूरज का फोटोस्फीयर (photosphere) और क्रोमोस्फीयर (chromosphere) नजर आ रहा है। देखें ये अपनी तरह की पहली तस्वीरें-
Aditya-L1 Mission:
The SUIT payload captures full-disk images of the Sun in near ultraviolet wavelengthsThe images include the first-ever full-disk representations of the Sun in wavelengths ranging from 200 to 400 nm.
They provide pioneering insights into the intricate details… pic.twitter.com/YBAYJ3YkUy
— ISRO (@isro) December 8, 2023
आदित्य एल-1 पर लगे उपकरण सोलर अल्ट्रा वायलेट इमेजिंग टेलीस्कोप (Solar Ultraviolet Imaging Telescope) या SUIT के द्वारा ये फोटो कैप्चर की गई हैं। इसरो के मुताबिक SUIT ने इनको 200-400 नैनोमीटर वेवलेंथ रेंज में खींचा है। इन फोटो को कैप्चर करने के लिए सूट ने कई तरह के साइंटिफिक फिल्टरों का इस्तेमाल किया है। फोटो में साफ देखा जा सकता है कि सूरज पर मौजूद सन-स्पॉट, सूरज के किनारे, और ऐसे एरिया भी दिख रहे हैं जो शांत हैं। इसरो का कहना है कि आदित्य ने ये जो फोटो खींची हैं इनकी मदद से वैज्ञानिक सूरज की सतह के मेग्नेटिक वातावरण को समझ सकेंगे, जिसके बाद सोलर रेडिएशन के कड़े प्रभाव को पृथ्वी पर पड़ने से रोक सकने में मदद मिलेगी।
SUIT पेलोड को 20 नवंबर को एक्टिवेट किया गया था। 6 दिसंबर को इसने पहली लाइट साइंस इमेज खींची। उपकरण ने 11 अलग अलग फिल्टर इस्तेमाल कर ये फोटो खींचे हैं। आदित्य-एल-1 भारत की पहली स्पेस बेस्ड ऑब्जर्वेट्री है। यह पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर पहुंचकर सूर्य की स्टडी करने वाली है। आदित्य एल-1 जिस जगह तैनात रहेगा, उसे सूर्य-पृथ्वी के पहले लैग्रेंजियन पॉइंट (एल1) के नाम से जाना जाता है। यहां से सूर्य पर हमेशा नजर रखी जा सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें
संबंधित ख़बरें
Source link
#Aditya #Update #आदतय #एल1 #क #करनम #पहल #बर #दख #सरज #क #असल #चहर #खच #फल #डसक #फट
2023-12-09 06:56:31
[source_url_encoded