AFG vs AUS: इन 11 खिलाड़ियों को दें अपनी ड्रीम 11 टीम में जगह, कप्तान और उपकप्तान के ल – India TV Hindi
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक रोमांचक मुकाबला 28 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी उसके उसके लिए सेमीफाइनल का रास्ता खुल जाएगा। ऐसे में इस मुकाबले में दोनों ही टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग XI के साथ उतरने की कोशिश करेगी।
AFG vs AUS: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
अफगानिस्तान की बात करें तो उनका पिछला मैच इंग्लैंड के साथ था, जहां उन्होंने 8 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। उस मैच में रहमानुल्लाह गुरबाज ने शानदार 177 रउनो की पारी खेली थी, वहीं गेंदबाजी में अजमतुल्लाह उमरजई ने पांच विकेट लिए थे। ऐसे में अफगान कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी इस मैच में अपनी विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ छेड़-छाड़ नहीं करना चाहेंगे। वो उसी प्लेइंग XI के साथ मैदान पर उतर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उनका पिछला मैच दक्षिण अफ्रीका के साथ था, जो बारिश की वजह से रद्द हो गया था। वहीं उससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया था, जहां उन्होंने 351 रनों के रिकॉर्ड टारगेट को हासिल किया था। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए जोस इंग्लिस ने शानदार शतक लगाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इंग्लिस ने 86 गेंदों में नाबाद 120 रन बनाए थे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI में भी बदलाव होने चांसेस कम ही लग रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोस इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन
अफगानिस्तान; रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी
AFG vs AUS Dream11 टीम
विकेटकीपर– जोस इंग्लिस. रहमानुल्लाह गुरबाज
बल्लेबाज– ट्रैविस हेड, रहमत शाह, इब्राहिम जादरान
ऑलराउंडर– राशिद खान, मोहम्मद नबी, ग्लेन मैक्सवेल
गेंदबाज– एडम जम्पा, अजमतुल्लाह उमरजई, फजलहक फारूकी
कप्तान: ग्लेन मैक्सवेल, उपकप्तान: ट्रैविस हेड
यह भी पढ़ें:
AFG vs AUS: अगर बारिश से धुला मैच तो जानें सेमीफाइनल में किस टीम को मिलेगी जगह, समझें पूरा समीकरण
AFG vs AUS: अफगानी बल्लेबाज इतिहास रचने के करीब, पहली बार वनडे में होगा ये बड़ा कारनामा
Latest Cricket News
[full content]
Source link
#AFG #AUS #इन #खलड़य #क #द #अपन #डरम #टम #म #जगह #कपतन #और #उपकपतन #क #ल #India #Hindi