0

Agniveer Bharti: सात दिन में 7023 ने दिखाया दम और 867 अभ्यर्थी उत्तीर्ण, अब बनेगी Merit List

सागर में भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती शारीरिक परीक्षा संपन्न हुई, जिसमें 10 जिलों से 7023 अभ्यर्थी शामिल हुए। इनमें से 867 अभ्यर्थी मेडिकल में फिट पाए गए, जबकि 524 का पुन: परीक्षण होगा। 70 ड्रग टेस्ट निगेटिव आए। 97 अभ्यर्थी दस्तावेज फर्जीवाड़े में पकड़े गए। मेरिट लिस्ट मार्च में जारी होगी।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Sun, 12 Jan 2025 10:03:37 PM (IST)

Updated Date: Sun, 12 Jan 2025 10:03:37 PM (IST)

जनवरी के अंतिम सप्ताह में दस्तावेज परीक्षण शुरू होगा।

HighLights

  1. 7023 में से 867 अभ्यर्थी मेडिकल में फिट पाए गए।
  2. 524 अभ्यर्थियों का मिलिट्री हॉस्पिटल में पुन: परीक्षण
  3. मार्च 2025 के पहले सप्ताह में मेरिट लिस्ट जारी होगी।

नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। भारतीय सेना में अग्निवीर बनने के लिए सागर में चल रही शारीरिक परीक्षा रविवार को संपन्न हो गई। इसमें प्रदेश के ग्वालियर सहित 10 जिलों के 7023 अभ्यर्थियों ने मैदान पर खूब दम दिखाया। इसमें से अब तक उत्तीर्ण 867 अभ्यर्थी ही हो सके, जो मेडिकल में भी फिट पाए गए।

524 अभ्यर्थियों का पुन: मेडिकल परीक्षण मिलिट्री हास्पिटल में होगा। इसके बाद मेरिट लिस्ट बनेगी। मार्च के पहले सप्ताह तक मेरिट लिस्ट जारी हो सकती है।

8914 अभ्यर्थियों में से 1873 उत्तीर्ण

शारीरिक परीक्षा में ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, टीकमगढ़, सागर, दमोह, निवाड़ी, छतरपुर के 8914 अभ्यर्थियों को शामिल होना था। 8914 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी हुआ था। इसमें से 7023 अभ्यर्थी ही शारीरिक परीक्षा में शामिल हुए, बाकी अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

7023 अभ्यर्थियों में से 2111 अभ्यर्थियों ने शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण की और यह मेडिकल परीक्षण के लिए भेजे गए। इसमें 1873 अभ्यर्थी मेडिकल बोर्ड के समक्ष परीक्षण के लिए भेजे गए। इसमें से 97 अभ्यर्थी दस्तावेज परीक्षण में बाहर हो गए।

मेडिकल के लिए 1893 अभ्यर्थी

मेडिकल के लिए 1893 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, इसमें से बोर्ड के समक्ष 1775 अभ्यर्थी ही पहुंचे। रविवार शाम तक इसमें से 867 अभ्यर्थी फिट पाए गए और इन्हें अब अलग-अलग तिथियों में दस्तावेज परीक्षण के लिए ग्वालियर के मुरार स्थित सेना भर्ती कार्यालय में जाना होगा।

524 अभ्यर्थियों का पुन: मेडिकल परीक्षण होगा। इनका परीक्षण मिलिट्री हास्पिटल मुरार में होगा। 867 अभ्यर्थियों का परीक्षण जनवरी के आखिरी सप्ताह में शुरू हो जाएगा। यह करीब एक माह तक चलेगा।

70 अभ्यर्थियों का हुआ ड्रग टेस्ट, एक भी ऑजिटिव नहीं मिला

7023 अभ्यर्थियों में से 70 अभ्यर्थी ऐसे थे, जिन पर सेना के अधिकारियों को संदेह था कि यह ड्रग लेने के बाद दौड़ में शामिल हुए हैं। इनका ड्रग टेस्ट कराया गया, लेकिन एक भी ड्रग टेस्ट पॉजिटिव नहीं आया यानि ये सभी अभ्यर्थी बिना ड्रग के ही दौड़ में शामिल हुए थे।

97 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा सेना द्वारा प्रारंभिक मेडिकल परीक्षण के बाद दस्तावेजों की जांच की गई। इसमें 97 अभ्यर्थी ऐसे मिले, जिन्होंने दस्तावेज में फर्जीवाड़ा किया था। किसी ने जन्मतिथि तो किसी ने पते में हेरफेर की थी।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fgwalior-agniveer-recruitment-in-seven-days-7023-candidates-showed-strength-and-867-candidates-passed-now-merit-list-be-made-8375962
#Agniveer #Bharti #सत #दन #म #न #दखय #दम #और #अभयरथ #उततरण #अब #बनग #Merit #List