0

AI फीचर्स से लैस ओप्पो फाइंड X8 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च: 50MP कैमरा सेटअप के साथ 5910mAh बैटरी, कीमत ₹69,999 से शुरू

नई दिल्ली35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टेक कंपनी ओप्पो ने भारत में अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज ओप्पो फाइंड X8 लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में कंपनी ने ओप्पो फाइंड X8 और ओप्पो फाइंड X8 प्रो को पेश किया है।

ये एडवांस AI फीचर्स और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ आए हैं। दोनों मोबाइल मीडियाटेक डायमेंसिटी 9400 प्रोसेसर, 50MP मेन कैमरा सेटअप, 5910mAh बैटरी और एमोलेड स्क्रीन सपोर्ट करते हैं।

शुरुआती कीमत 69,999 रुपए, 3 दिसंबर से सेल शुरू ओपो फाइंड X8 को दो वैरिएंट में पेश किया गया है। इसके 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 69,999 रुपए है। वहीं, 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वाले बड़े वैरिएंट की कीमत 79,999 रुपए है।

वहीं, ओपो फाइंड X8 प्रो को 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत 99,999 रुपए है। फोन पर्ल वाइट और स्पेस बलैक कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है।

ये फोन स्टार ग्रे और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। दोनों ओप्पो मोबाइल की 3 दिसंबर से सेल शुरू होगी। इसमें बैंक ऑफर में 10% कैशबैक और नो कॉस्ट EMI का डिस्काउंट ऑफर दिया जाएगा। दोनों फोन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है। बायर्स इन्हें ऑफिशियल वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link
#फचरस #स #लस #ओपप #फइड #समरटफन #सरज #लनच #50MP #कमर #सटअप #क #सथ #5910mAh #बटर #कमत #स #शर
2024-11-23 17:15:00
[source_url_encoded