देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel ने अपने यूजर्स के लिए एक एक्सक्लूसिव प्लान पेश किया है जो 699 रुपये से शुरू हो जाता है। Airtel Wi-Fi प्लान के साथ कंपनी ZEE5 का फ्री एक्सेस दे रही है जिसमें प्लेटफॉर्म पर यूजर्स ओरिजनल वेब सीरीज, मूवी और कई तरह अन्य शो भी देख सकते हैं। फायदे की बात ये भी है कि कंटेंट को कई भाषाओं में एक्सेस किया जा सकता है। कंपनी की ओर से 1.5 लाख घंटे तक का कंटेंट उपलब्ध करवाए जाने की बात कही गई है।
इसमें कई हिट फिल्में यूजर्स देख सकते हैं जैसे सैम बहादुर, RRR, सिर्फ एक बंदा काफी है, मनोरथांगल, विक्काटाकवि, द क्रॉनिकल्स ऑफ अमरागिरी, और ग्यारह ग्यारह जैसी कई और फिल्में भी यहां देखने के लिए उपलब्ध हैं।
प्लान के तहत Airtel Wi-Fi सर्विसेज की बात करें तो यूजर्स को इसमें 350 TV चैनल्स का एक्सेस मिलता है। साथ ही Airtel Xstream Play भी इसमें शामिल है जिसमें 23 पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यूजर्स कंटेंट देख सकेंगे। इनमें SonyLiv, ErosNow, SunNxt, और AHA जैसे नाम शामिल हैं। Amazon Prime, Netflix, और Hotstar के साथ कंपनी ने ZEE5 को जोड़कर प्लान के बेनिफिट्स का दायरा और बढ़ा दिया है।
Airtel Rs 699 Wi-Fi प्लान में यूजर को 40Mbps का सुपरफास्ट इंटरनेट दिया जाता है। इसमें 350 TV चैनल्स (HD समेत) के साथ ZEE5, Amazon Prime, Netflix, और Hotstar जैसे प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट का लुत्फ लिया जा सकता है। Airtel Rs 899 Wi-Fi प्लान में ऊपर बताए बेनिफिट्स के साथ यूजर को 100Mbps का सुपरफास्ट इंटरनेट दिया जाता है। वहीं, Airtel Rs 1099 Wi-Fi प्लान में यूजर को 200Mbps का सुपरफास्ट इंटरनेट दिया जाता है। प्लान्स की और अधिक जानकारी के लिए आप Airtel की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Source link
#Airtel #लई #म #धस #WiFi #पलन #सपरफसट #इटरनट #ZEE5 #Hotstar #Netflix #जस #OTT #क #एकसस
2024-12-21 06:59:17
[source_url_encoded