Amazon ने एक बार फिर से छंटनी का ऐलान किया है। कंपनी कम्युनिकेशन विभाग से कर्मचारियों को कम करने जा रही है। दरअसल यह Amazon की उस रणनीति का हिस्सा है जिसमें कंपनी नौकरशाही में कटौती करके इसकी क्षमता में और ज्यादा सुधार लाने की कोशिश कर रही है जिससे कि टीमों को तेजी से आगे बढ़ने और ग्राहकों के करीब आने में मदद की जा सके।
Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के प्रवक्ता Brad Glasser की ओर से छंटनी की पुष्टि की गई है। प्रवक्ता की ओर से कहा गया कि कंपनी ने हाल ही में अपने कम्युनिकेशन और कॉर्पोरेट रेस्पॉन्सिबिलिटी ऑर्गनाइजेशन की समीक्षा की। इस समीक्षा के आधार पर कंपनी ने निर्णय लिया कि वह कुछ बदलाव करेगी जिसमें कुछ पदों पर छंटनियां करना भी शामिल होगा। Glasser की ओर से कहा गया कि इस तरह के निर्णय कभी आसान नहीं होते हैं, लेकिन ये निर्णय तेजी से आगे बढ़ने के लिए बहुत जरूरी होते हैं। उन्होंने कहा कि इस बदलाव के दौर में वे उन कर्मचारियों को पूरी तरह से सपोर्ट करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो कंपनी के इस कदम से प्रभावित होंगे।
Amazon में पिछले कई सालों से लगातार छंटनियां देखने को मिल रही हैं। कंपनी में छंटनी की सबसे बड़ी लहर 2022 में देखी गई थी जब इसने 27 हजार कर्मचारियों को वर्कफोर्स से हटा दिया था। यह छंटनी विभिन्न विभागों में से की गई थी। लेकिन उसके बाद से कंपनी ने अब छंटनियों का पैमाना कम कर दिया है जिसमें यह कुछ विशेष टीमों से कर्मचारियों को कम करती आ रही है। कंपनी अब उन्हीं विभागों से संख्या को कम कर रही है जिन्हें छोटा करने की जरूरत है। कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट इसमें लेटेस्ट है जिसे अब छोटा करने का फैसला किया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Amazon #म #एक #बर #फर #छटन #इस #वभग #स #नकलग #करमचर #बतई #वजह
2025-02-01 04:39:10
[source_url_encoded