0

Amazon सेल में Amazfit स्‍मार्टवॉच पर 60% डिस्‍काउंट, Rs 20 हजार वाली Rs 8 हजार में

Amazon Sale 2025 : एमेजॉन पर शुरू हुई रिपब्लिक डे सेल (Republic Day Sale) 2025 में अमेजफ‍िट (Amazfit) की स्‍मार्टवॉच को डिस्‍काउंटेड प्राइस पर लिया जा सकता है। कंपनी ने अपनी तमाम फ्लैगशिप स्‍मार्टवॉच पर यह पेशकश की है। इनमें Amazfit Balance, Amazfit Active, Amazfit Helio Ring, Amazfit Active Edge, Amazfit T-Rex 3 शामिल हैं। सबसे ज्‍यादा डिस्‍काउंट Amazfit Active Edge पर दिया जा रहा है। 19,999 रुपये कीमत वाली यह वॉच 6,999 रुपये में ली जा सकती है।  
 

Amazfit Smartwatches on Republic Day Sale 

सेल में Amazfit Balance स्‍मार्टवॉच को 52% डिस्‍काउंट के साथ 14,999 रुपये में लिया जा सकता है। इसकी एमआरपी 30,999 रुपये है। Amazfit Active को 7,999 रुपये में लिया जा सकता है। इसकी एमआरपी 19,999 रुपये है। Amazfit Helio Ring, जोकि एक एडवांस रिंग है, उसे 19,999 रुपये में लिया जा सकता है। इसकी एमआरपी 29,999 रुपये है। Amazfit Active Edge को 6,999 रुपये में लिया जा सकता है। इसकी एमआरपी 19,999 रुपये है। Amazfit T-Rex 3 स्‍मार्टवॉच को 19,999 रुपये में लिया जा सकता है। इसकी एमआरपी 29,999 रुपये है। 

Amazfit Balance स्‍मार्टवॉच में 46mm डायल वाला एमोलेड डिस्‍प्‍ले दिया गया है। यह आईओएस और एंड्रॉयड दोनों डिवाइसेज के साथ कनेक्‍ट हो जाती है। यह 16 दिनों की बैटरी लाइफ ऑफर कर सकती है। इसमें 150 से ज्‍यादा स्‍पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। यह वॉच टेंपरेचर माप सकती है। 

Amazfit Active में 42mm के डायल में 1.75 इंच का HD AMOLED डिस्‍प्‍ले मिलता है। इसका फ्रेम स्‍टेनलेस स्‍टील का है। इसमें बिल्‍ट-इन जीपीएस दिया गया है। वॉच को पहनकर पानी में 5 मीटर गहराई तक तैरा जा सकता है। यह वॉच भी सिंगल चार्ज में 120 दिनों की बैटरी लाइफ ऑफर करती है। इसमें 120 से ज्‍यादा एक्‍सरसाइज मोड दिए गए हैं। 

इसी तरह से Amazfit Helio Ring को डिस्‍काउंटेड प्राइस में लिया जा सकता है। यह एक स्‍मार्ट रिंग है, जिसे पहनकर पानी में 10 मीटर गहराई तक तैरा जा सकता है। इस रिंग की मदद से हॉर्ट रेट मॉनिटरिंग की जा सकती है। नींद की ट्रैकिंग की जा सकती है। यह तीन अलग-अलग साइज में आती है।
 

Source link
#Amazon #सल #म #Amazfit #समरटवच #पर #डसकउट #हजर #वल #हजर #म
2025-01-13 11:59:57
[source_url_encoded