CAIT ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए Bharat e Market ऐप के लॉन्च की जानकारी दी है। CAIT का कहना है कि शुरुआत में इस प्लेटफॉर्म पर 40,000 छोटे-बड़े एसोसिएशन जुड़े हैं, जिनमें कुल 8 करोड़ कारोबारी हैं। भारतीय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के मोबाइल ऐप को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल विज़न के तहत तैयार किया गया है। ऐप को Google Play और App Store दोनों जगह उपलब्ध कराया जाएगा। CAIT का कहना है कि Android के लिए ऐप उपलब्ध है, लेकिन खबर लिखने तक हमने इसे गूगल प्ले पर नहीं पाया। इसके अलावा iOS के लिए वेबसाइट पर ‘Coming Soon’ लिखा है।
बता दें कि भारतीय ई-कॉमर्स ऐप Bharat e Market बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) और बिजनेस-टू-कंज़्यूमर (B2C) दोनों तरह के लेन-देन के लिए है। CAIT का दावा है कि दिसंबर 2021 तक इस प्लेटफॉर्म से 7 लाख ट्रेडर्स और दिसंबर 2023 तक 1 करोड़ ट्रेडर्स जुड़ने की उम्मीद है। यदि ऐसा होता है तो ये दुनिया का सबसे बड़ा पोर्टल बन जाएगा।
Bharat e Market बिजनेस शुरू करने के लिए मोबाइल ऐप या पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। CAIT का कहना है कि ऐप पूरी तरह से देसी है, इसलिए इसमें मौजूद यूज़र डेटा देश से बाहर नहीं जाएगी। घरेलू व्यापारियों को बढ़ावा देने के लिए पोर्टल पर चीनी सामान बेचना निषेध होगा। इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर बिजनेस करने पर किसी प्रकार का कमीशन नहीं लिया जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Amazon #Flipkart #क #टककर #दन #आय #दस #Bharat #Market #ऐप #यह #स #कर #डउनलड
2021-03-12 12:49:59
[source_url_encoded