Amazon की Great Republic Day Sale की तारीख 13 जनवरी है। सेल के लिए ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार रहता है क्योंकि यह कंपनी की साल की सबसे बड़ी सेलों में से एक होती है। सेल में प्रोडक्ट्स की एक बड़ी रेंज पर डिस्काउंट होगा। इसमें खासतौर पर स्मार्टफोन्स पर कस्टमर्स को भारी छूट मिलेगी फिर चाहे वह एंट्री लेवल स्मार्टफोन हो या कोई फ्लैगशिप स्मार्टफोन।
अमेजन की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 13 जनवरी से लेकर 19 जनवरी तक चलेगी। सेल 13 जनवरी को दोपहर 12 बजे से लाइव होगी। लेकिन Amazon Prime मेंबर्स के लिए सेल 13 जनवरी मध्यरात्रि से ही लाइव हो जाएगी जिसमें कई आकर्षक डील्स इन यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। कंपनी ने एक माइक्रोसाइट भी इसके लिए लाइव कर दी है जिसमें कुछ धांसू डील्स टीज किए गए हैं।
iQOO 13 को सेल में Rs 54,999 में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा कई और धांसू स्मार्टफोन्स जैसे OnePlus 13, Motorola Razr 50 Ultra, Tecno Phantom V Fold 5G और Samsung Galaxy S23 Ultra को भी सेल में सस्ते में खरीदने का मौका होगा।
अगर आप इस सेल के दौरान कोई बजट फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो Redmi, POCO, Samsung और Realme के कुछ फोन आप Rs 10,000 के अंदर खरीद सकेंगे। कंपनी बैंक ऑफर भी दे रही है। अगर ग्राहक SBI क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीदारी करता है तो 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी ऑफर के तहत दिया जाएगा।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें
Source link
#Amazon #Great #Republic #Day #Sale #जनवर #स #Amazon #क #बड #सल #Galaxy #S23 #Ultra #iQOO #जस #फन #मलग #ससत
2025-01-08 05:36:01
[source_url_encoded