हिरोशी लॉकहाइमर ने संकेत दिए कि सीधे सैटेलाइट से कनेक्ट होने वाले स्मार्टफोन के साथ यूजर्स का एक्सपीरियंस रेगुलर सेलुलर कनेक्टिविटी से काफी अलग होगा। उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं बताया सिवाए इसके कि यह फीचर Android 14 में इनेबल होगा।
Wild to think about user experiences for phones that can connect to satellites. When we launched G1 in ’08 it was a stretch to get 3G + Wifi working. Now we’re designing for satellites. Cool! Excited to support our partners in enabling all of this in the next version of Android!
— Hiroshi Lockheimer (@lockheimer) September 1, 2022
हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि स्पेसएक्स (SpaceX) का स्टारलिंक सैटेलाइट नेटवर्क अगले साल से सीधे स्मार्टफोन पर सर्विस शुरू कर देगा। यानी फोन में सीधे सैटेलाइट से नेटवर्क आएगा। इस सर्विस को अमेरिका में शुरू करने की तैयारी है। एलन मस्क और टी-मोबाइल के प्रेसिडेंट व सीईओ माइक सीवर्ट ने दक्षिणी टेक्सास में स्पेसएक्स की स्टारबेस फैसिलिटी में एक वेबकास्ट प्रोग्राम के दौरान बीते दिनों इस योजना का ऐलान किया। दोनों कंपनियां कवरेज एबव एंड बियॉन्ड (Coverage Above and Beyond) नाम के एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। इसका मकसद टी-मोबाइल कस्टमर्स को हर जगह स्मार्टफोन कनेक्टिविटी प्रदान करना है। इसके बारे में एलन मस्क ने कहा कि मुझे लगता है यह वास्तव में एक बड़ा गेम चेंजर है। कवरेज एबव एंड बियॉन्ड के लिए स्टारलिंक वर्जन 2 की जरूरत होगी, जिसके अगले साल शुरू होने की उम्मीद है।
वहीं, Apple भी अपनी अपकमिंग iPhone 14 सीरीज में सैटेलाइट कनेक्टिविटी की पेशकश करने की इच्छुक है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, इस सीरीज के स्मार्टफोन के बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन के स्टेज में पहुंचने से पहले ही iPhone 14 में सैटेलाइट कम्युनिकेशन के लिए हार्डवेयर टेस्टिंग को पूरा कर लिया गया था। हालांकि एनालिस्ट मिंग-ची कू, iPhone 14 में इस फीचर की मौजूदगी के बारे में अनिश्चित हैं, क्योंकि Apple को इसके लिए सैटेलाइट ऑपरेटर के साथ डील करनी होगी। करना होगा। अगर इस फीचर को शामिल किया जाता है तो iPhone 14 सीरीज में सैटेलाइट कनेक्टिविटी सिर्फ इमरजेंसी टेक्स्ट और वॉइस सर्विसेज की इजाजत देगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Android #क #लए #गगल #क #बड #ऐलन #सटलइट #कनकटवट #क #सपरट #करग #समरटफन #जन #इसक #बर #म
2022-09-02 08:29:34
[source_url_encoded