मेडिकल पैरोल पर जेल से बाहर आया आसाराम इंदौर के आश्रम में पांच दिन रुककर अहमदाबाद रवाना हो गया। आश्रम में उसके होने को लेकर सेवादार स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे। अनुयायियों की नाराजगी देखी गई। सुरक्षा सख्ती हटाई गई, और सत्संग में सैकड़ों अनुयायी पहुंचे।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Sun, 23 Feb 2025 09:48:38 PM (IST)
Updated Date: Sun, 23 Feb 2025 09:48:38 PM (IST)
HighLights
- पैरोल पर आया आसाराम इंदौर आश्रम में पांच दिन रुका
- अनुयायियों में नाराजगी सुरक्षा बंदिशें हटीं, सत्संग जारी
- अनुयायियों के मोबाइल-स्मार्टवॉच अब नहीं होंगे जमा
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर : मेडिकल आधार पर मिले पैरोल पर जेल से बाहर आया आसाराम इंदौर के आश्रम में पांच दिन रुकने के बाद चला गया। हालांकि आश्रम के सेवादार उसके यहां होने, न होने को लेकर स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे हैं। कई अनुयायी उसके जाने को लेकर नाराजगी भी जता रहे हैं।
बताया जा रहा है कि शनिवार रात उज्जैन में बिताने के बाद आसाराम रविवार तड़के अहमदाबाद आश्रम रवाना हो गया। यह भी बताया गया कि आसाराम का काफिला इंदौर के बेटमा टोल से गुजरता देखा गया।
इंदौर में पांच दिन रहा आसाराम
आश्रम के कर्ताधर्ताओं का कहना है कि देशभर में 400 से ज्यादा आश्रम हैं, उनके कहीं भी जाने पर कोई रोक नहीं है। बता दें कि आसाराम इंदौर आश्रम में 18 फरवरी को आया था और यहां पांच दिन रहा। इस दौरान उपचार के लिए 19 फरवरी को सुपर स्पेशिएलिटी हास्पिटल भी गया।
मालवांचल स्थित आश्रम के विभिन्न समितियों के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की। इस दौरान 21 फरवरी को उसके अनुयायियों से मिलने को लेकर जमानत शर्तों के उल्लंघन का आरोप लगा तो 22 फरवरी को उसने आश्रम छोड़ दिया था।
अब जमा नहीं करवा रहे मोबाइल, स्मार्ट वाच
इंदौर आश्रम में आसाराम के होने के दौरान अनुयायियों और अन्य लोगों के प्रवेश को लेकर बेहद सख्ती थी। सिर्फ उन्हें ही प्रवेश दिया जा रहा था, जिन्हें बुलाया गया था। आने वालों के मोबाइल, स्मार्ट वाच, बैग भी जमा कराए जा रहे थे। बाडी स्कैन भी किया जा रहा था।
रविवार को इन सभी बंदिशों को हटा लिया गया। आम दिनों की तरह अनुयायी आश्रम में पहुंच रहे थे। सत्संग स्थल पर आसाराम के आडियो-वीडियो प्रवचन चलाए जा रहे थे। इसमें भी करीब 300 अनुयायी उपस्थित थे। दिनभर में एक हजार से अधिक अनुयायी आश्रम पहुंचे।
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-asaram-in-indore-asaram-left-indore-ashram-after-staying-for-five-days-8380637
#Asaram #Indore #आसरम #न #पच #दन #रहन #क #बद #इदर #आशरम #छड #अहमदबद #जन #क #चरच
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-asaram-in-indore-asaram-left-indore-ashram-after-staying-for-five-days-8380637