0

ASQ Survey: इंदौर एयरपोर्ट बना देश का दूसरा सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट

इंदौर का देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का दूसरा सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट बन गया है। एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) सर्वे की रिपोर्ट में इंदौर एयरपोर्ट को दूसरी रैंकिंग मिली। पहले स्थान पर त्रिची एयरपोर्ट रहा।

By Prashant Pandey

Publish Date: Sat, 01 Feb 2025 09:48:36 AM (IST)

Updated Date: Sat, 01 Feb 2025 10:19:55 AM (IST)

इंदौर का देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट। फाइल फोटो

HighLights

  1. एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी सर्वे में इंदौर एयरपोर्ट को मिली रैंकिंग।
  2. त्रिची एयरपोर्ट पहले स्थान पर, इंदौर ने 4.96 अंक हासिल किए।
  3. एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए कई सुविधाओं को बेहतर किया।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Indore Airport)। इंदौर का देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट साल की आखिरी तिमाही में यात्री सुविधाओं में सुधार कर देश का दूसरा सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट बन गया। हाल ही में जारी हुई एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) सर्वे की रिपोर्ट में इंदौर एयरपोर्ट को दूसरी रैंकिंग मिली।

पहले स्थान पर त्रिची एयरपोर्ट रहा। इससे पहले तीसरी तिमाही में इंदौर चौथे स्थान पर था, जबकि पहली और दूसरी तिमाही में 12वें पायदान पर रहा था। एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया ने साल 2024 की आखिरी तिमाही (अक्टूबर से दिसंबर) की रैंकिंग रिपोर्ट जारी की है।

कई सुविधाओं को बेहतर किया गया

naidunia_image

रैंकिंग सूची में इंदौर एयरपोर्ट 4.96 अंक हासिल कर दूसरे पायदान पर रहा। त्रिची एयरपोर्ट 4.97 अंक हासिल कर पहले पायदान पर है। साल के आखिरी में एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए कई सुविधाओं को बेहतर किया गया। वहीं बंद रेस्टोरेंट समेत शॉप भी दोबारा खोली गई।

डीजी यात्रा से लेकर सफाई और चेकिंग की सुविधा को बेहतर बनाया गया। इसका परिणाम यह हुआ कि 31 बिंदुओं के सर्वे में इंदौर एयरपोर्ट ने 29 बिंदुओं पर अंकों में सुधार किया है। सिर्फ दो बिंदुओं में आखिरी तिमाही में उसके अंक कम रहे।

18 देशों के 98 एयरपोर्ट पर होता है सर्वे

एयरपोर्ट पर सालाना यात्रियों की संख्या 18 लाख से अधिक होने पर एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) द्वारा एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) सर्वे किया जाता है। इसे इंटरनेशनल रैंकिंग सर्वे भी कहा जाता है। एशिया पैसिफिक के 18 देशों के कुल 98 एयरपोर्ट पर यह सर्वे होता है। 
इसके अंतर्गत भारत में प्रमुख 15 एयरपोर्ट आते हैं।

naidunia_image

एयरपोर्ट पर दुकानें बढ़ाई जाएंगी

सभी के प्रयास से यह उपलब्धि मिली है। अब पहले पायदान पर पहुचंने के प्रयास किए जाएंगे। टर्मिनल बिल्डिंग में भी सुविधाओं में सुधार कर रहे हैं। दुकानें भी बढ़ाई जाएंगी। – वीके सेठ, एयरपोर्ट डायरेक्टर, इंदौर

Source link
#ASQ #Survey #इदर #एयरपरट #बन #दश #क #दसर #सरवशरषठ #एयरपरट
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-asq-survey-indore-airport-ranked-second-best-in-country-8378707