0

Assistant Professor के लिए MPPSC Exam भूगोल की मॉडल Answer Key जारी, नवंबर अंत तक Result

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण के चौथे विषय की मॉडल आंसर-की जारी की है। उम्मीदवार अब तीन दिनों के भीतर इस आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। कुल आठ विषयों की परीक्षा हुई थी, जिनमें से चार विषयों की आंसर-की पहले ही जारी की जा चुकी हैं।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Fri, 08 Nov 2024 11:27:04 PM (IST)

Updated Date: Fri, 08 Nov 2024 11:27:04 PM (IST)

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा

HighLights

  1. सहायक प्राध्यापक के दूसरे चरण में 8 विषय की हुई थी परीक्षा
  2. तीन दिनों के अंदर आंसर-की पर दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
  3. 17 नवंबर को स. प्राध्यापक पद के लिए तीसरे चरण की परीक्षा

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने सहायक प्राध्यापक के दूसरे चरण की भर्ती परीक्षा के चौथे विषय की माडल आंसर-की जारी की है। शुक्रवार को आंसर की पोर्टल पर भी अपलोड कर दी गई है। अब तीन दिनों के भीतर उम्मीदवारों को गलत जवाब के संबंध में आपत्ति दर्ज करवाना है। दूसरे चरण में आठ विषय की परीक्षा हुई थी। अब शेष चार विषय की माडल आंसर की निकलना है।

कॉलेजों में रिक्त सहायक प्राध्यापकों का पद

अधिकारियों के मुताबिक, नवंबर के अंतिम सप्ताह तक रिजल्ट घोषित करने का आश्वासन दिया है। सरकारी कॉलेजों में रिक्त सहायक प्राध्यापक के पदों को भरने के लिए दिसंबर 2022 में विज्ञापन निकाला गया था। तीन चरणों में परीक्षा करवाने का तय हुआ। पहले चरण के परिणाम आ चुके है। अब आयोग चार अगस्त को आठ विषयों के लिए करवाई गई परीक्षा की माडल आंसर की जारी करने में जुटा है।

मॉडल आंसर की पोर्टल पर अपलोड

रसायन विज्ञान (160), अर्थशास्त्र (104), भूगोल (23), विधि (29), भौतिक शास्त्र (115), राजनीति शास्त्र (118), समाजशास्त्र (80), प्राणी शास्त्र (115) विषयों के लिए 744 रिक्त पद रखे गए। छह नवंबर को भौतिक शास्त्र, सात नवंबर को विधि और समाज शास्त्र की मॉडल आंसर की आयोग ने पोर्टल पर अपलोड की है।

शुक्रवार को 23 पद के लिए भूगोल विषय की माडल आंसर की जारी की है। सही जवाब को लेकर दस्तावेज भी अपलोड करना है। इनका निराकरण आयोग सप्ताहभर में करेगा। आयोग के मुताबिक, जल्द ही रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, प्राणी शास्त्र, राजनीति शास्त्र विषय की माडल आंसर-की जारी करेंगे। इसके बाद रिजल्ट निकाला जाएगा।

प्रवेश पत्र कर सकते हैं डाउनलोड

17 नवंबर को सहायक प्राध्यापक पद के लिए तीसरे चरण की परीक्षा होगी। 19 विषय के 109 पद रखे गए है। आयोग ने प्रवेश पत्र पोर्टल पर अपलोड कर दिए है, जिन्हें उम्मीदवार अपने विषय से संबंधित प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइन भी जारी की गई है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-mppsc-exam-geography-model-answer-key-released-for-assistant-professor-result-by-end-of-november-8358578
#Assistant #Professor #क #लए #MPPSC #Exam #भगल #क #मडल #Answer #Key #जर #नवबर #अत #तक #Result