मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक प्राध्यापक परीक्षा परिणाम जारी किया। साक्षात्कार के लिए आवेदन की अंतिम तारीखें अलग-अलग हैं, जिसके बाद विलंब शुल्क लगेगा। करीब 30,000 उम्मीदवारों में से 6,000 का चयन हुआ है। इतिहास विषय में गलत उत्तरों को लेकर विवाद जारी है।
By Anurag Mishra
Publish Date: Thu, 10 Oct 2024 08:17:25 PM (IST)
Updated Date: Thu, 10 Oct 2024 08:17:25 PM (IST)
HighLights
- साक्षात्कार के लिए आवेदन की अंतिम तारीखें विभिन्न हैं।
- तीसरे चरण की परीक्षा 17 नवंबर को आयोजित की जाएगी।
- इतिहास में गलत उत्तरों के खिलाफ न्यायालय का सहारा।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने सितंबर में सहायक प्राध्यापक परीक्षा परिणाम जारी किया था। अब चयनित उम्मीदवारों के साक्षात्कार होने हैं। कुछ विषयों में आवेदन करने की अंतिम तारीख गुरुवार को खत्म हो चुकी है, जबकि कुछ में उम्मीदवार के पास 26 से 29 अक्टूबर तक आवेदन करने का समय है। इसके बाद पहले सात दिन के भीतर आवेदन करने पर उम्मीदवारों को तीन हजार रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा। इसके पश्चात 25 हजार रुपये विलंब शुल्क वसूला जाएगा।
आयोग तीन चरणों में सहायक प्राध्यापक परीक्षा करवा रहा है। नौ जून को पहले चरण में आठ विषयों में 826 पदों के लिए लिखित परीक्षा करवाई गई। इसमें बाटनी (126), कामर्स (124), अंग्रेजी (200), हिंदी (116), इतिहास (77), गृह विज्ञान (42), गणित (124), संस्कृत (17) शामिल हैं। रिजल्ट सितंबर में जारी किया गया।
करीब 30 हजार उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। छह हजार उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए चयनित हुए हैं। अब इनसे आवेदन मंगवाए जा रहे हैं। इसके लिए संस्कृत-गृह विज्ञान में 10 अक्टूबर, इतिहास-हिंदी में 16 अक्टूबर, गणित-वाणिज्य में 18 अक्टूबर, वनस्पति शास्त्र में 25 और अंग्रेजी में 29 अक्टूबर अंतिम तारीख है। उसके बाद 3 हजार और 25 हजार रुपये विलंब शुल्क वसूला जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक, इंटरव्यू की तारीख के लिए कुछ दिन बाद बैठक बुलाएंगे।
गलत जवाब नहीं हटाए
इतिहास विषय में कुछ प्रश्नों के जवाब गलत थे। आपत्ति दर्ज करवाने के बावजूद सही जवाब नहीं दर्शाए गए। इस संबंध में इतिहास विषय की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार न्यायालय पहुंच गए। वहां आयोग ने भी अपना पक्ष रखा है। अभी इतिहास विषय के साक्षात्कार को लेकर संशय बना है। वैसे तीसरे चरण की परीक्षा 17 नवंबर को होगी। इसमें करीब 20 विषय में रिक्त पदों के लिए उम्मीदवार परीक्षा देंगे।
Source link
#Assistant #Professor #Exam #अब #सकषतकर #क #लए #चयनत #उममदवर #कर #सकग #आवदन #MPPSC #अगल #कछ #दन #म #बलएग #बठक
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-mp-indore-assistant-professor-exam-selected-candidates-will-be-able-to-apply-for-interview-mppsc-will-call-a-meeting-in-next-few-days-8354953