0

Asteroid : आज क्रिसमस पर ‘दहलाएंगे’ 2 एस्‍टरॉयड! Nasa ने दी जानकारी

Asteroids come towards Earth : आज क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को हमारी पृथ्‍वी 2 एस्‍टरॉयड का सामना करेगी। ये हमारे ग्रह के बहुत करीब से गुजरेंगे। इस वजह से अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ने इन्‍हें पृथ्‍वी के लिए संभावित रूप से खतरनाक माना है। हालांकि इन एस्‍टरॉयड्स के धरती से टकराने की संभावना नहीं है। इसके बावजूद वैज्ञानिक दोनों एस्‍टरॉयड को तब तक मॉनिटर करेंगे, जब तक यह पृथ्‍वी से बहुत दूर नहीं चले जाते। आइए इन एस्‍टरॉयड के बारे में डिटेल में जानते हैं। 

नासा की जेट प्रोपल्‍शन लेबोरेटरी (Nasa JPL) हर रोज ऐसे संभावित रूप से खतरनाक एस्‍टरॉयड की जानकारी देती है जो पृथ्‍वी के करीब आ रहे हैं। बीते 24 दिसंबर को भी दो एस्‍टरॉयड धरती के करीब आए। आज क्रिसमस के मौके पर 2 नए एस्‍टरॉयड का सामना पृथ्‍वी को करना है। इनमें पहला एस्‍टरॉयड है- (2023 YT). जैसाकि नाम से ही पता चलता है इस चट्टानी आफत को इसी साल खोजा गया है। एटन समूह से ताल्‍लुक रखने वाला एस्‍टरॉयड जब धरती के करीब आएगा, तब दोनों के बीच दूरी 23 लाख 40 हजार किलोमीटर रह जाएगी। इसका आकार करीब 63 फुट है, जो एक घर जितना बड़ा है। 

ऐसे एस्‍टरॉयड जो 80 लाख किलोमीटर या उससे कम दूरी से पृथ्‍वी के करीब से गुजरते हैं, नासा उन्‍हें हमारे ग्रह के लिए खतरनाक मानती है। एस्‍टरॉयड की दिशा कभी भी बदल सकती है। अगर ये चट्टानी टुकड़े पृथ्‍वी से टकरा जाएं, तो बड़े पैमाने पर तबाही मचा सकते हैं। माना जाता है कि करोड़ों साल पहले हमारी धरती से डायनासोरों का खात्‍मा एक एस्‍टरॉयड की टक्‍कर के बाद मचे विनाश से हुआ था। 

आज पृथ्‍वी के करीब आ रहे दूसरे एस्‍टरॉयड का नाम है- (2023 XK16). इसका आकार करीब 120 फुट है, जो एक विमान के जितना बड़ा है। यह 33 लाख 40 हजार किलोमीटर दूर से पृथ्‍वी को क्रॉस करेगा। वैज्ञानिक दोनों एस्‍टरॉयड पर नजर रख रहे हैं। अभी तक उम्‍मीद यही है कि इनकी दिशा में बदलाव नहीं होगा और ये सुरक्षित रूप से हमारे ग्रह से गुजर जाएंगे। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#Asteroid #आज #करसमस #पर #दहलएग #एसटरयड #Nasa #न #द #जनकर
2023-12-25 04:15:39
[source_url_encoded