0

Asteroid : 5.4 करोड़ टन का ‘लापता’ एस्‍टरॉयड क्‍या इस साल टकराएगा पृथ्‍वी से? Nasa ने बताया

Lost Asteroid News : करीब 20 साल से एक एस्‍टरॉयड वैज्ञानिकों के लिए पहेली बना हुआ है। ‘2007 FT3′ नाम का एस्‍टरॉयड दो दशक पहले नजरों से ओझल हो गया था यानी वैज्ञानिक उसका ट्रैक गंवा बैठे थे। तभी से ‘2007 FT3′ को ‘लॉस्‍ट एस्‍टरॉयड’ कहा जाने लगा। पिछले साल नवंबर में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि खोया हुआ एस्‍टरॉयड, 2024 में हमारे ग्रह से टकरा सकता है। इन दावों पर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने क्‍या कहा है, आइए जानते हैं।

और अधिक खबरों के लिए हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va9okKW4tRs1hdKCwU3O

GB न्‍यूज की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ‘2007 FT3′ के पृथ्‍वी से टकराने की संभावना है। रिपोर्ट में कहा गया था कि 5 अक्‍टूबर 2024 को एस्‍टरॉयड हमारे ग्रह को नुकसान पहुंचा सकता है। वैज्ञानिकों ने सबसे पहले उस चट्टानी आफत को 2007 में स्‍पॉट किया था, लेकिन कुछ समय बाद ही उसका ट्रैक खो गया।

एस्‍टरॉयड के पृथ्‍वी से टकराने की संभावना पर Nasa ने कहा है कि अगली सेंचुरी में उसके पृथ्‍वी पर इम्‍पैक्‍ट का कोई खतरा नहीं है। स्‍पेस एजेंसी ने कहा कि नासा और उसके पार्टनर एस्‍टरॉयड्स और दूसरे ऑब्‍जेक्‍ट्स को खोजने, उन्‍हें ट्रैक करने के लिए आसमान में कड़ी नजर रखते हैं।

दिलचस्‍प यह है कि ‘2007 FT3′ एस्‍टरॉयड 5.4 करोड़ टन वजन का था। उसके ट्रैक को देखते हुए वैज्ञानिकों ने उसे पृथ्‍वी के लिए संभावित रूप से खतरनाक माना था। ऐसे ऑब्‍जेक्‍ट जो 80 लाख किलोमीटर तक धरती के करीब आते हैं, नासा उन्‍हें धरती के लिए संभावित रूप से खतरनाक मानती है।

What is Asteroid

नासा के अनुसार, इन्‍हें लघु ग्रह भी कहा जाता है। जैसे हमारे सौर मंडल के सभी ग्रह सूर्य का चक्‍कर लगाते हैं, उसी तरह एस्‍टरॉयड भी सूर्य की परिक्रमा करते हैं। लगभग 4.6 अरब साल पहले हमारे सौर मंडल के शुरुआती गठन से बचे हुए चट्टानी अवशेष हैं एस्‍टरॉयड। वैज्ञानिक अभी तक 11 लाख 13 हजार 527 एस्‍टरॉयड का पता लगा चुके हैं।

Source link
#Asteroid #करड #टन #क #लपत #एसटरयड #कय #इस #सल #टकरएग #पथव #स #Nasa #न #बतय
2024-01-09 07:02:57
[source_url_encoded