रिपोर्ट के अनुसार, 2024 BXI नाम के एस्टरॉयड को सबसे पहले क्रिस्टियान सरनेक्जकी नाम के एस्टरॉयड हंटर ने खोजा। वह हंगरी में कोंकोली ऑब्जर्वेट्री के पिस्जकेस्टेटो माउंटेन स्टेशन के एक एस्ट्रोनॉमर हैं। उन्होंने ऑब्जर्वेट्री की 60-सेमी श्मिट दूरबीन का इस्तेमाल करके एस्टरॉयड को खोजा। उसके फौरन बाद नासा ने एक डिटेल में बताया कि वह कब और कहां टकराएगा।
उत्तरी जर्मनी के लीपजिग (Leipzig) में यह घटना कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक एस्टरॉयड आसमान में तेजी से जल उठता है। वह कुछ सेकंड तक दिखने के बाद ओझल हो जाता है। इम्पैक्ट से पहले एस्टरॉयड का आकार 3.3 फीट आंका गया था।
रिपोर्ट के अनुसार, एस्ट्रोनॉमर सरनेक्जकी ने हाल के वर्षों में कई एस्टरॉयड्स का पता लगाया है। उनमें एस्टरॉयड 2022 EB5 भी शामिल है, जिसे पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश से महज 2 घंटे पहले खोजा गया था।
क्या हैं एस्टरॉयड
नासा के अनुसार, इन्हें लघु ग्रह भी कहा जाता है। जैसे हमारे सौर मंडल के सभी ग्रह सूर्य का चक्कर लगाते हैं, उसी तरह एस्टरॉयड भी सूर्य की परिक्रमा करते हैं। लगभग 4.6 अरब साल पहले हमारे सौर मंडल के शुरुआती गठन से बचे हुए चट्टानी अवशेष हैं एस्टरॉयड। वैज्ञानिक अभी तक 11 लाख 13 हजार 527 एस्टरॉयड का पता लगा चुके हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Asteroid #Attack #Germany #जरमन #क #आसमन #म #फट #एसटरयड #सरफ #घट #पहल #जन #पए #सइटसट #दख #Video
2024-01-23 10:53:04
[source_url_encoded