0

Asteroid Attack on Germany: जर्मनी के आसमान में फटा एस्‍टरॉयड, सिर्फ 3 घंटा पहले जान पाए साइंटिस्‍ट, देखें Video

Asteroid Attack over Berlin! : जर्मनी के बर्लिन में आसमान में रविवार की अल सुबह एक हैरान करने वाली घटना देखी गई। एक बहुत छोटा एस्‍टरॉयड बर्लिन के पास पृथ्वी के वायुमंडल में टकरा गया और जल उठा। उससे जो रोशनी निकली, वह वीडियो में कैप्‍चर होकर सोशल मीडिया पर पहुंच गई। यह घटना इसलिए अहम है क्‍योंकि वैज्ञानिकों को इस एस्‍टरॉयड के इम्‍पैक्‍ट का पता महज 3 घंटे पहले चला था। स्‍पेसडॉटकॉम की रिपोर्ट के अनुसार ऐसा आठवीं बार हुआ है, जब वैज्ञानिकों ने किसी एस्‍टरॉयड को पृथ्‍वी पर टकराने से पहले देखा हो।  

रिपोर्ट के अनुसार, 2024 BXI नाम के एस्‍टरॉयड को सबसे पहले क्रिस्टियान सरनेक्‍जकी नाम के एस्‍टरॉयड हंटर ने खोजा। वह हंगरी में कोंकोली ऑब्‍जर्वेट्री के पिस्जकेस्टेटो माउंटेन स्टेशन के एक एस्‍ट्रोनॉमर हैं। उन्होंने ऑब्‍जर्वेट्री की 60-सेमी श्मिट दूरबीन का इस्‍तेमाल करके एस्‍टरॉयड को खोजा। उसके फौरन बाद नासा ने एक डिटेल में बताया कि वह कब और कहां टकराएगा। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#Asteroid #Attack #Germany #जरमन #क #आसमन #म #फट #एसटरयड #सरफ #घट #पहल #जन #पए #सइटसट #दख #Video
2024-01-23 10:53:04
[source_url_encoded