0

Asteroids दे रहे चकमा! इस साल 3 चट्टानी आफतों ने पृथ्‍वी के ऊपर ‘फटकर’ बढ़ाया खौफ

Asteroids : एस्‍टरॉयड्स का हमारी पृथ्‍वी के करीब आना जारी है। ज्‍यादातर मामलों में ये चट्टानी आफतें पृथ्‍वी से दूर ही रहती हैं और फ‍िर चली जाती हैं, लेकिन साल 2024 में तीन ऐसे वाकये हुए हैं, जब एस्‍टरॉयड, पृथ्‍वी के वायुमंडल में प्रवेश कर गए और वैज्ञानिकों को कानों-कान खबर नहीं हुई। रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले महीने एक एस्‍टरॉयड ने पृथ्‍वी के वायुमंडल में एंट्री की। वैज्ञानिकों को उसकी खबर कुछ घंटे पहले ही लगी थी। अंतरिक्ष और धरती पर मौजूद इंस्‍ट्रूमेंट्स उसे बहुत देर में ट्रैक कर पाए। राहत की बात यह रही कि वह ऑब्‍जेक्‍ट सिर्फ 3 फीट का था, जिससे पृथ्‍वी को ज्‍यादा खतरा नहीं था। 

स्‍पेसडॉटकॉम की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 UQ नामक एस्‍टरॉयड को 22 अक्टूबर को हवाई में एस्‍टरॉयड टेरिस्ट्रियल-इम्‍पैक्‍ट लास्‍ट अलर्ट सिस्‍टम (ATLAS) सर्वे ने खोजा था। यह चार टेलिस्‍कोपों का एक नेटवर्क है। हालांकि खोजे जाने के सिर्फ 2 घंटे बाद एस्‍टरॉयड कैलिफोर्निया के पास प्रशांत महासागर के ऊपर जल गया। 

एस्‍टरॉयड के बारे में पता लगने और उसके पृथ्‍वी के वायुमंडल में प्रवेश करने में सिर्फ 2 घंटे का फर्क चिंता बढ़ाने वाला है। अगर यह कोई बड़ा एस्‍टरॉयड होता, तो जान-माल का नुकसान हो सकता था। इतने कम वक्‍त में लोगों को अलर्ट करना और राहत-बचाव की तैयारियां भी मुश्किल होती हैं। 

यूरोपीय स्‍पेस एजेंसी (ESA) का कहना है कि यह इस साल खोजा गया तीसरा ऐसा एस्‍टरॉयड था, जिसका पता कुछ देर पहले ही चला था। इससे पहले सितंबर में 2024 RW1 नाम का एस्‍टरॉयड फ‍िलीपींस के ऊपर फट गया था। और जनवरी में 2024 BX1 नाम का एस्‍टरॉयड जर्मनी के आसमान में विस्‍फोट कर गया था। 
 

What is Asteroids  

नासा के अनुसार, इन्‍हें लघु ग्रह भी कहा जाता है। जैसे हमारे सौर मंडल के सभी ग्रह सूर्य का चक्‍कर लगाते हैं, उसी तरह एस्‍टरॉयड भी सूर्य की परिक्रमा करते हैं। लगभग 4.6 अरब साल पहले हमारे सौर मंडल के शुरुआती गठन से बचे हुए चट्टानी अवशेष हैं एस्‍टरॉयड। वैज्ञानिक अभी तक 11 लाख 13 हजार 527 एस्‍टरॉयड का पता लगा चुके हैं। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#Asteroids #द #रह #चकम #इस #सल #चटटन #आफत #न #पथव #क #ऊपर #फटकर #बढय #खफ
2024-11-11 07:11:15
[source_url_encoded