0

Ather ई-स्कूटर यूजर्स के लिए खुशखबरी! सर्विस कार्निवल अब 20 नवंबर तक, लेबर और स्पेयर पार्ट्स पर मिलेगा डिस्काउंट

Ather Energy ने 11 नवंबर से 17 नवंबर तक अपने यूजर्स के लिए एक खास सर्विस कार्निवल कैंपेन को चालू रखा। इस दौरान यूजर्स को उनके Ather Rizta और 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल्स की सर्विस पर कई बेनिफिट्स ऑफर किए गए। इसमें ई-स्कूटर की सर्विस करवाने पर स्टैंडर्ड 15-पॉइंट हेल्थ चेक, स्पेयर पार्ट्स पर 5 प्रतिशत की छूट, लेबर चार्ज पर 10 प्रतिशत की छूट जैसे बेनिफिट्स शामिल थे। यदि आपके पास Ather Rizta और 450 ई-स्कूटर हैं और आप सर्विस कार्निवल का फायदा उठाने से चूक गए, तो कंपनी ने आपके लिए एक खुशखबरी लेकर आई है।

Ather Energy ने अपने सर्विस कार्निवल को अब 20 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। जैसा कि हमने बताया, Ather Service Carnival कैंपेन में Ather Rizta और Ather 450 ई-स्कूटर यूजर्स को सर्विस करवाने पर कई एक्स्ट्रा बेनिफिट्स दिए जाते हैं। नए कैंपेन में बताई गई समयसीमा के भीतर इन दोनों ई-स्कूटर्स की सर्विस करवाने वाले यूजर्स को 150 से अधिक सर्विस सेंटरों पर फ्री स्टैंडर्ड 15-पॉइंट हेल्थ चेक्स की पेशकश की जा रही है।

इतना ही नहीं, स्पेयर पार्ट्स पर 5 प्रतिशत की छूट भी ऑफर की जा रही है। 20 नवंबर तक बताए गए इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल्स की सर्विस पर लगने वाले लेबर चार्ज पर भी 10 प्रतिशत की कटौती की गई है। इसके अलावा, ब्रांड इन ई-स्कूटर की पॉलिश पर 15 प्रतिशत की छूट भी ऑफर कर रही है।

बता दें कि इसी साल अक्टूबर में Ather Energy ने तीन Ather Care सर्विस प्लान पेश किए थे, जो वर्तमान में केवल Ather 450 रेंज के लिए उपलब्ध हैं। इनमें तीन सर्विस प्लान हैं, जो अलग-अलग कीमतों पर विभिन्न बेनिफिट्स लेकर आते हैं। Ather Care, Ather Care Plus और Ather Care Max के नाम से लॉन्च किए गए इन प्लान की कीमत 1,130 रुपये से 2,400 रुपये के बीच है। सभी Ather Care सर्विस प्लान 1 वर्ष या 10,000 किलोमीटर की अवधि (जो भी पहले हो) को कवर करते हैं। 

वहीं, एक अन्य खबर में बता दें कि Ather Energy ने अक्टूबर महीने में अपनी सबसे अधिक मंथली सेल्स की है। कंपनी की रिटेल सेल्स 20,000 यूनिट्स से अधिक की रही। Ather ने सितंबर में लगभग 12,828 यूनिट्स बेची थी। इस मार्केट में कंपनी का मार्केट शेयर बढ़कर लगभग 14.3 प्रतिशत हो गया है।
 

Source link
#Ather #ईसकटर #यजरस #क #लए #खशखबर #सरवस #करनवल #अब #नवबर #तक #लबर #और #सपयर #परटस #पर #मलग #डसकउट
2024-11-18 17:31:26
[source_url_encoded