0

Ather ने खत्म की ई-स्कूटर ग्राहकों की सबसे बड़ी चिंता, 8 साल तक मिलेगी बैटरी वारंटी; Ola की बढ़ी टेंशन!

Ather Energy ने अपने Ather 450 और Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए एक एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी स्कीम की घोषणा की है। Eight70 नाम से पेश की गई वारंटी स्कीम को रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के साथ साझेदारी के तहत लाया गया है, जिसका उद्देश्य लॉन्ग टर्म बैटरी हेल्थ, परफॉर्मेंस और रिप्लेसमेंट कॉस्ट की चिंताओं को खत्म करना है। कंपनी अपने ई-स्कूटर्स के साथ पहले से ही डिफॉल्ट रूप से पांच साल की वारंटी पेश करती है।

Ather Eight70 वारंटी को 3-वर्षीय एड-ऑन के रूप में पेश किया जा रहा है, जो ई-स्कूटर के Pro Pack के साथ मिलने वाली 5-वर्षीय बैटरी के बाद शुरू होगी और इस तरह यूजर को कुल 8-वर्षीय लाभ मिलेंगे। इसकी कीमत GST के साथ 4,999 रुपये होगी। ध्यान रहे कि यह एड-ऑन Pro Pack के साथ ही लिया जा सकता है।

Ather Energy ने प्रेस रिलीज के जरिए बताया कि उसके Ather 450 और Rizta ई-स्कूटर्स के साथ ग्राहकों के पास अब नई वारंटी स्कीम को चुनने का ऑप्शन होगा। इसके तहत यूजर्स को 8 साल या 80,000 किमी, जो भी पहले हो, तक बैटरी वारंटी मिलेगी। नाम में 70 का मतलब 70 प्रतिशत बैटरी हेल्थ है। इस पैकेज को चुनते समय Ather यह भी आश्वासन देता है कि वह फुल कवरेज अवधि के दौरान कम से कम 70 प्रतिशत बैटरी हेल्थ बनाए रखेगा।

इसके अलावा, बताया गया है कि वारंटी क्लेम के मौद्रिक मूल्य की ऊपरी लिमिट के बिना सभी मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट और बैटरी फेलियर को कवर करेगी। एथर एनर्जी यह भी दावा कर रही है कि बैटरी सेल के डीप डिस्चार्जिंग के कारण क्लेम खारिज नहीं किए जाएंगे, भले ही यूजर स्कूटर को लंबे समय तक बिना चार्ज किए रखें या इनएक्टिव रखे।

बता दें कि Ather 450 की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 1.25 लाख रुपये से शुरू होती है। इस कीमत में S वेरिएंट आता है, जबकि X वेरिएंट की कीमत 1.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं, Ather Rizta की कीमत 1.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Source link
#Ather #न #खतम #क #ईसकटर #गरहक #क #सबस #बड #चत #सल #तक #मलग #बटर #वरट #Ola #क #बढ #टशन
2024-11-25 15:45:46
[source_url_encoded