2025 Ather 450 मॉडल को भारत में 4 जनवरी को दोपहर 12 बजे पेश किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि यह पूरी तरह से नया मॉडल नहीं होगा, बल्कि मौजूदा मॉडल के ऊपर कुछ सुधारों के साथ आएगा, जिसमें बेहतर रेंज और कुछ नए फीचर्स मिलने की उम्मीद है। ऐसा ही हो सकता है कि कंपनी 450 Apex के साथ शुरू किए गए फीचर ‘Magic Twist’ को भी नए 2025 Ather 450 मॉडल में शामिल करें। इसमें बिना ब्रेक लगाए स्कूटर को रोकने के लिए केवल थ्रॉटल को आगे की ओर ट्विस्ट करना होता है। उदाहरण के लिए यदि राइडर ई-स्कूटर को आगे बढ़ाना चाहता है, तो उसे थ्रॉटल को अपनी ओर घुमाना होगा और यदि स्कूटर को धीमा करना है या रोकना है, तो थ्रॉटल को उल्टी दिशा में घुमाना होगा।
फिलहाल 2025 Ather 450 के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर किसी प्रकार की जानकारी शेयर नहीं की गई है। बता दें कि Ather Energy को इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI से हरी झंडी मिल गई है। कंपनी की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग के जरिए लगभग 3,100 रुपये जुटाने की योजना है। इसमें नए इक्विटी शेयर्स जारी करने के साथ ही प्रमोटर्स और इनवेस्टर्स की ओर से लगभग 2.2 करोड़ इक्विटी शेयर्स का ऑफर-फॉर-सेल शामिल होगा।
देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर मेकर Hero MotoCorp की Ather Energy में लगभग 37.2 प्रतिशत हिस्सेदारी है। हालांकि, हीरो मोटोकॉर्प ऑफर-फॉर-सेल में शामिल नहीं होगी। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के मार्केट में Ola Electric की सबसे अधिक हिस्सेदारी है। इस कंपनी के राइवल्स में Ather Energy शामिल है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Ather #जनवर #क #भरत #म #लनच #कर #रह #ह #Ather #इलकटरक #सकटर #जन #कय #हग #खस
2025-01-02 16:34:18
[source_url_encoded