ATP Ranking: सुमित नागल टॉप 100 से बाहर, बोपन्ना भी टॉप 20 में नहीं, पहले नंबर पर सिनर
Last Updated:
एटीपी रैंकिंग जारी कर दी गई है. यानिक सिनर पहले स्थान पर हैं. खराब प्रदर्शन के कारण सुमित नागल टॉप 100 का भी हिस्सा नहीं हैं. रोहन बोपन्ना टॉप 20 में नहीं हैं.
एटीपी रैंकिंग जारी कर दी गई है.
नई दिल्ली. भारत के सुमित नागल (Sumit Nagal) एटीपी टेनिस सिंगल रैंकिंग में लगातार 10 महीने टॉप 100 में रहने के बाद लचर प्रदर्शन के कारण सोमवार को जारी रैंकिंग में इससे बाहर हो गए जबकि ऑस्ट्रेलियाई ओपन में जल्दी हारने के कारण अनुभवी रोहन बोपन्ना भी अब डबल रैंकिंग में टॉप 20 खिलाड़ियों का हिस्सा नहीं हैं. यानिक सिनर पहले स्थान पर हैं.
नागल मार्च 2024 से टॉप 100 खिलाड़ियों में शामिल थे. उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ओपन में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत फरवरी 2024 में पहली बार टॉप 100 सिंगल खिलाड़ियों की सूची में जगह बनाई थी. रैंकिंग में वह हालांकि 16 स्थान के नुकसान से 106वें नंबर पर खिसक गए हैं. उनके 565 अंक हैं.
नागल पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्होंने जुलाई में विंबलडन 2024 के बाद से 18 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और इस दौरान एटीपी टूर और चैलेंजर सर्किट पर मुख्य ड्रॉ के केवल तीन मैच जीत पाए. टॉप 100 में शामिल खिलाड़ियों को ग्रैंडस्लैम सहित बड़ी प्रतियोगिताओं में सीधे एंट्री मिलती है जहां पहले दौर में हार के बावजूद खिलाड़ियों को ठीक-ठाक इनामी राशि मिल जाती है.
नागल के बाद शशिकुमार मुकुंद 365वें स्थान पर हैं. उन्हें दो स्थान का फायदा हुआ है. रामकुमार रामनाथन एक स्थान के नुकसान से 406वें जबकि उनके बाद करण सिंह (20 स्थान के नुकसान से 496वें स्थान पर) और आर्यन शाह (नौ स्थान के नुकसान से 593वें स्थान पर) का नंबर आता है. बोपन्ना डबल रैंकिंग में पांच स्थान के नुकसान से 21वें स्थान पर खिसक गए हैं.
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 27, 2025, 15:49 IST
ATP Ranking: सुमित नागल टॉप 100 से बाहर, बोपन्ना भी टॉप 20 में नहीं
[full content]
Source link
#ATP #Ranking #समत #नगल #टप #स #बहर #बपनन #भ #टप #म #नह #पहल #नबर #पर #सनर