0

AUS vs PAK, 1st T20I: इतने बजे शुरू होगा मुकाबला, भारत में इस चैनल पर आएगा Live – India TV Hindi

Image Source : GETTY
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान

Australia vs Pakistan T20I Series Live Streaming: वनडे सीरीज फतह करने के बाद अब मेहमान पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के लिए तैयार है। 3 मैचों की T20I सीरीज का आगाज आज यानी 14 नवंबर से होने जा रहा है जिसमें दोनों टीमों की नजरें जीत से आगाज करने पर लगी होंगी। पाकिस्तान जहां अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगा तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की कोशिश T20I सीरीज में अपने अभियान का आगाज जीत से करने पर होगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि पहले T20I में कौन सी टीम बाजी मारने में सफल होती है। 

T20I सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान जोश इंग्लिस के हाथों में होगी जबकि मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान टीम का जिम्मा संभालते नजर आएंगे। बतौर कप्तान अपनी पहली वनडे सीरीज में धाक जमाने के बाद रिजवान T20I सीरीज में भी सफलता के झंडे गाड़ने के इरादे से आज के मैच में उतरेंगे। आइए जानते हैं कब, कहां और कैसे देख पाएंगे ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान T20 सीरीज के सभी मैच।

भारत में टीवी और ओटीटी पर ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान T20 सीरीज कब, कैसे और कहां देख पाएंगे? 

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज गुरुवार, 14 नवंबर को दोपहर 1:30 बजे ब्रिसबेन में शुरू होगी, जबकि बाकी मैच क्रमशः 16 और 18 नवंबर को सिडनी और होबार्ट में खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान T20 सीरीज का भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-

ऑस्ट्रेलिया: सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर/कप्तान), स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा, जोश फिलिप।

पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), अब्बास अफरीदी, आगा सलमान, अराफात मिन्हास, बाबर आजम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह खान, इरफान खान, जहांदाद खान, नसीम शाह, ओमैर यूसुफ, साहिबजादा फरहान, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मुकीम, उस्मान खान।

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान T20 सीरीज का फुल शेड्यूल

  • पहला T20I मैच: 14 नवंबर, ब्रिसबेन
  • दूसरा T20I मैच: 16 नवंबर, सिडनी
  • तीसरा T20I मैच: 18 नवंबर, होबार्ट

यह भी पढ़ें:

अर्शदीप ने किया बुमराह और भुवी का कीर्तिमान ध्वस्त, ऐसा करिश्मा करने वाले भारत के पहले पेसर बने

सेंचुरियन में भारत के खिलाफ हुआ सबसे बड़ा करिश्मा, एक झटके में सारे कीर्तिमान हो गए ध्वस्त

Latest Cricket News



Source link
#AUS #PAK #1st #T20I #इतन #बज #शर #हग #मकबल #भरत #म #इस #चनल #पर #आएग #Live #India #Hindi
[source_link