0

Australian Open: निशेष बासवरेड्डी ने एक ब्रेक के लिए जोकोविच को 91 मिनट तरसाया, 10 बार के चैंपियन को जीतने में आया पसीना

Australian Open: निशेष बासवरेड्डी ने एक ब्रेक के लिए जोकोविच को 91 मिनट तरसाया, 10 बार के चैंपियन को जीतने में आया पसीना

Last Updated:

Australian Open 2025: नोवाक जोकोविच को पहले राउंड का मैच जीतने के लिए भारतीय मूल के खिलाड़ी के खिलाफ कड़ा संघर्ष करना पड़ा.

मेलबर्न. दो साल पहले ऑस्ट्रेलिया में जहर देने का दावा करने वाले नोवाक जोकोविच की ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 में शुरुआत अच्छी नहीं रही. 10 बार के चैंपियन नोवाक को जीत के लिए 19 साल के खिलाड़ी के खिलाफ कड़ा संघर्ष करना पड़ा. भारतीय मूल के अमेरिकी निशेष बासवरेड्डी ने जोकोविच को कड़ी टक्कर दी. जोकोविच को निशेष बासवरेड्डी की सर्विस ब्रेक करने में 91 मिनट लग गए. इससे अंदाज लगाया जा सकता है कि यह मुकाबला कितना कांटे का रहा होगा.निशेष बासवरेड्डी ने जोकोविच से पहला सेट जीतकर यह भी संदेश दिया कि आने वाला कल उनका है. उधर, अमेरिका के एलेक्स मिचेलसेन ने स्टेफानोस सिटसिपास को पहले राउंड में 7-5, 6-3, 2-6, 6-4 से हराकर बड़ा उलटफेर किया.

सर्बिया के सुपर स्टार नोवाक जोकोविच ने निशेष बासवरेड्डी को ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले राउंड 4-6, 6-3, 6-4, 6-2 से हराया. इसके साथ ही उन्होंने 11वें ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब की ओर कदम बढ़ा दिए. रिकॉर्ड 24 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविच ने अपने नए कोच एंडी मरे के बारे में कहा, ‘निश्चित तौर पर उसे अपने कॉर्नर पर बैठे देखकर मैं काफी रोमांचित था. यह थोड़ा अजीब अनुभव भी था क्योंकि हम पिछले 20 साल से एकदूसरे के खिलाफ खेलते रहे हैं. उसका अब मेरे साथ होना शानदार है. उसने मैच के दौरान मुझे कुछ अच्छी सलाह दी.’

इससे पहले 2024 के डोपिंग मामलों में सुर्खियों में रहे यानिक सिनर और इगा स्वियातेक ने जीत के साथ आगाज किया. यानिक सिनर ने पुरुष सिंगल्स में निकोलस जैरी को 7-6, 7-6, 6-1 से हराकर दूसरे राउंड में जगह बनाई. सिनर की यह टूर पर और ग्रैंडस्लैम में हार्डकोर्ट पर लगातार 15वीं जीत है. टॉप सीड सिनर ने 35वीं रैंकिंग वाले चिली के जैरी के खिलाफ मिली जीत के बाद कहा,‘पहला सेट काफी करीबी था और कोई भी जीत सकता था. तीसरे सेट में मैंने दबाव बनाया और खुश हूं कि कठिन हालात से निकलकर जीत दर्ज की.’ सिनर ने पिछले साल दानिल मेदवेदेव को हराकर पहला ग्रैंडस्लैम जीता था.

महिला सिंगल्स में नंबर एक खिलाड़ी पोलैंड की इगा स्वियातेक ने कैटरीना सिनियाकोवा को 6-3, 6-4 से हराया. अमेरिका की तीसरी वरीयता प्राप्त कोको गाफ ने 2020 की चैम्पियन सोफिया केनिन को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की.

homesports

Australian Open: निशेष बासवरेड्डी ने एक ब्रेक के लिए जोकोविच को 91 मिनट तरसाया

[full content]

Source link
#Australian #Open #नशष #बसवरडड #न #एक #बरक #क #लए #जकवच #क #मनट #तरसय #बर #क #चपयन #क #जतन #म #आय #पसन