0

Ayushman Yojna: बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनवाने में आ रही समस्या, करें ये 3 काम

इंदौर में अब तक केवल 4500 कार्ड बन पाए हैं। अधिकारी बताते हैं कि मोबाइल नंबर अपडेट और फिंगर प्रिंट मिलान से यह प्रक्रिया सुगम हो सकती है। इसके अलावा, एमपी ऑनलाइन केंद्र पर शुल्क लिया जा रहा है, जबकि प्रक्रिया निशुल्क है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Sun, 10 Nov 2024 09:57:30 PM (IST)

Updated Date: Sun, 10 Nov 2024 09:58:49 PM (IST)

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आधार अपडेट करना जरूरी है।

HighLights

  1. आयुष्मान योजना में 70 साल से ऊपर के बुजुर्ग
  2. कार्ड बनवाने में बुजुर्गों को आ रही कई समस्याएं
  3. मोबाइल लिंकिंग और फिंगर का आना बनी बाधा

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर : केंद्र सरकार ने देशभर में 70 वर्ष व इससे अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना में शामिल किया है। इसके तहत पांच लाख तक का निश्शुल्क इलाज वर्षभर में ले सकते हैं, लेकिन आयुष्मान कार्ड बनवाने में बुजुर्गों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसका कारण यह है कि अधिकांश वरिष्ठ नागरिकों का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है। इससे उनका कार्ड नहीं बन पा रहा है, क्योंकि ओटीपी नहीं आ पा रहा है।

इसके लिए अब उन्हें आधार कार्ड केंद्रों पर जाकर मोबाइल नंबर अपडेट करवाना पड़ रहा है। इसके अलावा कई वरिष्ठ नागरिकों के फिंगर प्रिंट मशीन नहीं ले पा रही है। इंदौर में 1.30 लाख वरिष्ठ नागरिकों को इसका लाभ मिलना है, लेकिन 10 दिनों में करीब मेत्र 4500 कार्ड ही बन पाए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक जरूरी है, इसके बिना कार्ड नहीं बन पाएगा। यह प्रक्रिया 24 घंटे में पूरी हो सकती है। यदि आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक हो जाएगा तो आसानी से घर बैठे यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इलाज के दौरान बुजुर्गों को फिंगर प्रिंट की समस्या भी आ रही है।

फिंगर प्रिंट मिलान नहीं होने से योजना का लाभ नहीं मिल पाता है, इसके लिए वह अपना आधार कार्ड अपडेट करवा लें, ताकि जब भी अस्पताल में भर्ती हो तो योजना का लाभ मिल सके।

एमपी ऑनलाइन केंद्र वाले ले रहे 100 रुपये तक शुल्क

जिन बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड योजना में स्वयं का रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया समझ नहीं आ रही है, वे एमपी ऑनलाइन सेंटर पर जा रहे हैं। सुदामा नगर क्षेत्र के 72 वर्षीय दंपती ने बताया कि मोबाइल पर वे रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे थे, इसलिए नजदीक के एमपी ऑनलाइन सेंटर पर पहुंचे। यहां हमसे एक कार्ड का 100 रुपये शुल्क लिया गया। बता दें कि यह प्रक्रिया निश्शुल्क है।

यहां बन सकेंगे

एमपी आनलाइन, सरकारी अस्पताल जहां पर आयुष्मान कार्ड बनने की सुविधा है, आशा कार्यकर्ता के माध्यम से, आयुष्मान योजना से सूचीबद्ध अस्पतालों में।

घर बैठे ऐसे करें आवेदन

आयुष्मान भारत योजना में कार्ड बनवाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद आवेदन प्रक्रिया से संबंधित दस्तावेज अपलोड करें और फिर ओटीपी वेरिफिकेशन करें। सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद आवेदन सबमिट करें। इसके बाद आयुष्मान कार्ड बनकर तैयार हो सकेगा। यानी एक घंटे के भीतर ही आपका आयुष्मान कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा।

कई शिकायतें हमारे पास भी आ रही हैं, लेकिन सबसे पहले सभी लोगों को आधार कार्ड से अपना मोबाइल नंबर लिंक करवाना होगा, क्योंकि यह प्रक्रिया में शामिल है। ऐसे वरिष्ठ नागरिक 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के हैं और उनके परिवार पहले से ही योजना के तहत कवर हैं। वह भी इसमें रजिस्ट्रेशन करवाएं। इससे अतिरिक्त पांच लाख रुपये का परिवार को इलाज मिल सकेगा।

– देवेंद्र रघुवंशी, प्रभारी, आयुष्मान शाखा, जिला प्रशासन

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-ayushman-yojna-elderly-people-are-facing-problem-in-getting-ayushman-card-made-do-3-things-8358825
#Ayushman #Yojna #बजरग #क #आयषमन #करड #बनवन #म #आ #रह #समसय #कर #य #कम