अजरबैजान एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 38 की मौत हुई। विमान में 67 लोग सवार थे। घटना अकटौ के पास हुई और वायरल वीडियो में यात्रियों की चीखें और ‘अल्लाहु अकबर’ की आवाजें सुनाई दीं। जांच जारी है, जबकि एयरलाइन ने उड़ानें रद्द कर दी हैं।
By Anurag Mishra
Publish Date: Thu, 26 Dec 2024 01:57:48 PM (IST)
Updated Date: Thu, 26 Dec 2024 01:57:48 PM (IST)
HighLights
- अजरबैजान एयरलाइंस विमान दुर्घटना में 38 लोगों की मौत।
- वीडियो में यात्रियों की चीखें और ‘अल्लाहु अकबर’ की आवाज।
- पायलट ने पक्षी हमले के कारण आपातकालीन लैंडिंग की।
वर्ल्ड डेस्क, इंदौर। बुधवार को अजरबैजान एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 38 लोगों की जान चली गई। इस दुर्घटना में कुल 67 लोग सवार थे, जिसमें 62 यात्री और पांच चालक दल के सदस्य थे। यह हादसा अकटौ शहर के पास हुआ। इस दौरान विमान की आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी।
विमान में बैठे एक यात्री ने हादसे का पूरा वीडियो लिया, जो कि अब वायरल हो गया है। इस वीडियो में हादसा होने से पहले का डर विमान में महसूस किया जा सकता है। यात्रियों की चीख-पुकार सुनाई दे रही है।
ये है पूरा मामला
यह दुर्घटना अजरबैजान की राजधानी बाकू से उत्तरी काकेशस के रूसी शहर ग्रोज्नी जा रहे एम्ब्रेयर 190 विमान की थी। विमान अकटौ के पास पहुंचा था। विमान को गिरता हुआ देख यात्रियों ने ‘अल्लाहु अकबर’ कहकर अपने इष्ट को याद किया। इस दौरान सीट से ऑक्सीजन मास्क गिरते हुए दिखाई दिए और यात्रियों की चीखें सुनाई दे रही थीं।
हादसे में 32 लोगों की बच गई जान
वीडियो में यात्री विमान के तेजी से गिरने पर भयभीत होकर ‘अल्लाहु अकबर’ बोल रहे हैं। अजरबैजान के अभियोजक जनरल कार्यालय ने कहा कि अब तक इस हादसे में 32 लोग बच गए हैं, जबकि बाकी 38 यात्रियों की मौत हो गई है। इस समय किसी भी जांच के परिणामों का खुलासा नहीं किया है।
हादसे का कारण
This man was reading his last shahada and embracing death when Azerbaijan Airlines plane crashed. Allah kept him alive and unharmed, as seen in the second video after the crash he survived. Subhanallah. pic.twitter.com/vPg5mDIoIs
— ミ 𝘚𝘰𝘶𝘵𝘩𝘦𝘳𝘯𝘦𝘳 彡 (@miyadhu) December 25, 2024
प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार पायलटों ने आपातकालीन लैंडिंग करने का फैसला एक पक्षी के हमले के कारण लिया था। विमान ने घने कोहरे के कारण एक वैकल्पिक हवाई अड्डे पर उतरने का अनुरोध भी किया था।
रूस के चेचन्या के लिए सभी उड़ाने रद्द
- अजरबैजान एयरलाइंस ने जांच पूरी होने तक बाकू से रूस के चेचन्या क्षेत्र के लिए सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं।
- कजाकिस्तान के अधिकारियों ने दुर्घटना की जांच के लिए एक आयोग गठित किया है।
- एयरलाइन ने यात्रियों के परिवारों के लिए एक हॉटलाइन स्थापित की है, जिससे उन्हें आवश्यक सहायता मिल सके।
Source link
#Azerbaijan #Plane #Crash #Video #अललह #बच #ल.. #अजरबजन #वमन #क #अदर #क #भयवह #वडय #यतर #न #फन #म #कद #कय #मजर
https://www.naidunia.com/world-azerbaijan-plane-crash-video-passenger-captures-moments-before-azerbaijan-plane-crash-accident-8373776