0

BAN vs SA: भारत में कैसे देखें बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका का दूसरा टेस्ट मैच – India TV Hindi

Image Source : GETTY
बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका

BAN vs SA: बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला चेटोग्राम में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका की टीम इस सीरीज के दूसरे मुकाबले को भी जीतना चाहेगी। ताकि उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में फायदा हो। श्रीलंका को इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम अपने घर पर पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। जोकि उनके लिए एक आसान टास्क होगा।

बांग्लादेश की प्लेइंग 11 में होगा बदलाव

साउथ अफ्रीका की टीम चेटोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में दूसरे मैच में बांग्ला टाइगर्स के खिलाफ भिड़ने के लिए तैयार है। पहले मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद, मेहमान टीम इस जीत को जारी रखना चाहेगी। साउथ अफ्रीका इस मुकाबले में भी टेम्बा बावुमा के बिना उतरेगी। वहीं एडेन मार्करम फिर से टीम की कप्तानी संभालेंगे। इस बीच बांग्लादेश की टीम में भी बदलाव नजर आएगा। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जैकर अली को हुई इंजरी के कारण वह दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल सकेंगे। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस रोमांचक टेस्ट मैच को भारत में किस चैनल पर कब और कैसे देखा जा सकता है।

बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका मैच से जुड़ी सभी जानकारियां

बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट कब होगा?

बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट 29 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से शुरू होगा।

बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट कहां खेला जाएगा?

बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट चेटोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में होगा।

भारत में टीवी पर बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट कहां देखें?

इन दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच भारत में टीवी पर प्रसारित नहीं किया जाएगा, जैसा कि पहले टेस्ट में हुआ था।

भारत में बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट ऑनलाइन कहां देखें?

बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टेस्ट फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा

दोनों टीमों का स्क्वाड

साउथ अफ्रीका टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, रयान रिकेल्टन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, काइल वेरेन (डब्ल्यू), वियान मुल्डर, केशव महाराज , डेन पिड्ट, कैगिसो रबाडा , लुंगी एनगिडी , डेन पैटरसन, सेनुरान मुथुसामी, डेवाल्ड ब्रेविस

बांग्लादेश टीम: महमुदुल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक , नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम , लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, नईम हसन, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, जाकिर हसन, खालिद अहमद , हसन मुराद, नाहिद राणा

यह भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने जसप्रीत बुमराह को लेकर दिया बड़ा बयान, बताया तीनों फॉर्मेट में क्यों हैं वो बेस्ट

टीम इंडिया की टेंशन डबल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को मिला घातक ओपनर, क्या लेगा डेविड वॉर्नर की जगह?

Latest Cricket News



Source link
#BAN #भरत #म #कस #दख #बगलदश #बनम #सउथ #अफरक #क #दसर #टसट #मच #India #Hindi
[source_link