0

Bangladesh News: इटली से बांग्लादेश आ रहे विमान को बम से उड़ाने की धमकी, ढाका एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एयरपोर्ट पर अनजान नंबर से फोन कर रोम से ढाका आ रहे विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। एयरपोर्ट के कार्यकारी निदेशक ग्रुप कैप्टन कमरुल इस्लाम ने इसकी पुष्टि की।

By Arvind Dubey

Publish Date: Wed, 22 Jan 2025 01:12:07 PM (IST)

Updated Date: Wed, 22 Jan 2025 01:12:07 PM (IST)

Bangladesh News: इटली से बांग्लादेश आ रहे विमान को बम से उड़ाने की धमकी, ढाका एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट
बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस का विमान (फाइल फोटो)

HighLights

  1. बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस के विमान को धमकी
  2. रोम से ढाका आ रहा था विमान, हुई सेफ लैंडिंग
  3. यात्रियों को विमान से उतारकर की गई पूरी जांच

एएनआई, ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब खबर आई कि इटली के रोम से आ रहे विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ढाका एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट पर रखते हुए विमान को लैंड करवाया गया।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस के विमान रोम (इटली) से ढाका आ रहा था। इसी दौरान ढाका के हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अनजान नंबर से कॉल कर इस धमकी की जानकारी दी गई।

एयरपोर्ट के कार्यकारी निदेशक ग्रुप कैप्टन कमरुल इस्लाम ने पत्रकारों से मामले की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि फ्लाइट बीजी-356 पर रोम से ढाका जाते समय बम से हमले की धमकी दी गई थी।

फ्लाइट की सुबह 9:20 बजे हजरत शाहजलाल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई। फ्लाइट के 250 यात्रियों और 13 क्रू सदस्यों को विमान से निकालकर टर्मिनल पर लाया गया।

अब तक विमान से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। अधिकारियों के मुताबिक, पता लगाया जा रहा है कि धमकी किसने और कहां से दी थी।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fworld-bangladesh-news-threat-to-bomb-the-plane-coming-from-italy-to-bangladesh-high-alert-at-dhaka-airport-8377754
#Bangladesh #News #इटल #स #बगलदश #आ #रह #वमन #क #बम #स #उडन #क #धमक #ढक #एयरपरट #पर #हई #अलरट