0

Bangladesh Temple Attack: बांग्लादेश में एक और मंदिर पर हमला, ढाका के इस्कॉन नमहट्टा सेंटर में तोड़फोड़, मूर्तियां जलाईं

बांग्लादेश में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। मजबूत सरकार के अभाव में भीड़तंत्र चल रहा है। अब राजधानी ढाका के इस्कॉन मंदिर को निशाना बनाया गया। शुक्रवार की नमाज के बाद कुछ लोग उग्र हो गए और मंदिर पर हमला बोल दिया।

By Arvind Dubey

Publish Date: Sat, 07 Dec 2024 01:34:35 PM (IST)

Updated Date: Sat, 07 Dec 2024 02:52:26 PM (IST)

Bangladesh Temple Attack: बांग्लादेश में एक और मंदिर पर हमला, ढाका के इस्कॉन नमहट्टा सेंटर में तोड़फोड़, मूर्तियां जलाईं
ISKCON नामहट्टा केंद्र में रखी मूर्तियां जिन्हें नुकसान पहुंचा। (फोटो एक्स)

HighLights

  1. राष्ट्रीय राजधानी ढाका में शुक्रवार को हुआ हमला
  2. श्री लक्ष्मी नारायण के विग्रह को नुकसान पहुंचा
  3. पवित्र मंदिर की वस्तुएं भी आग में नष्ट हो गईं

एजेंसी, ढाका। बांग्लादेश में एक और मंदिर पर हमला हुआ है। बीती तार भीड़ ने राजधानी ढाका स्थित इस्कॉन नमहट्टा मंदिर पर हमला बोल दिया। सैकड़ों लोगों ने यहां तोड़फोड़ की, इसके बाद मूर्तियों को आग लगा दी।

जानकारी के मुताबिक, मुस्लिमों की भीड़ ने ISKCON नामहट्टा केंद्र पर भीषण आगजनी की, श्री लक्ष्मी नारायण के विग्रह और पवित्र मंदिर की वस्तुएं नष्ट हो गईं। घटनाक्रम सामने आने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ गुस्सा भड़क गया है।

भारत में लोग सोशल मीडिया पर कमेंट्स कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह किसी पूजा स्थल के प्रति घृणा का अक्षम्य कृत्य है। दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने और धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए।

naidunia_image

अमेरिकी सांसद तक पहुंचा मामला, ढाका में हिंसा पर चिंता जताई

  • हिंदुओं पर अत्याचार के बाद बांग्लादेश की दुनियाभर में थू-थू हो रही है। यहां तक कि मामला अमेरिकी सांसद तक पहुंच गया है। अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने बांग्लादेश के हालात पर चिंता व्यक्त की।
  • आधिकारिक बयान में उन्होंने बांग्लादेशी सरकार से मानवाधिकारों को बनाए रखने, कानूनी सुरक्षा की गारंटी देने और हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समूहों को निशाना बनाने वाली हिंसा की लहर को समाप्त करने का आग्रह किया।
  • उन्होंने कहा, बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा अस्वीकार्य है और इसे तुरंत समाप्त किया जाना चाहिए। मैं बांग्लादेश सरकार से शांतिपूर्ण तरीके से तनाव कम करने के लिए निर्णायक कदम उठाने का पुरजोर आग्रह करता हूँ।
  • इलिनोइस के सांसद ने बांग्लादेश के लिए शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शनों की रक्षा करने और यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों को उचित कानूनी प्रतिनिधित्व मिले।

यहां भी क्लिक करें: चिन्मय दास को राहत नहीं, बांग्लादेश की कोर्ट ने जमानत याचिका पर सुनवाई 2 जनवरी तक बढ़ाई

दुनियाभर में चिन्मय कृष्ण दास केस की चर्चा

इस बीच, चिन्मय कृष्ण दास केस की चर्चा सब दूर हो रही है। 25 अक्टूबर को चटगांव में बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर भगवा झंडा फहराने के आरोप में चिन्मय कृष्ण दास के खिलाफ राजद्रोह का केस दायर किया गया है।

Source link
#Bangladesh #Temple #Attack #बगलदश #म #एक #और #मदर #पर #हमल #ढक #क #इसकन #नमहटट #सटर #म #तडफड #मरतय #जलई
https://www.naidunia.com/world-bangladesh-temple-attack-idols-set-on-fire-in-iskcon-namhatta-temple-of-dhaka-8371591