Basketball Selection: ‘खेलो इंडिया’ से मिली जालोर के हरि कृष्णा को नई उड़ान, बास्केटबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर हुआ चयन
जालोर. जालोर जिले का नाम अब एक और गौरवपूर्ण उपलब्धि के साथ जुड़ गया है. जालोर के खेलो इंडिया बास्केटबॉल सेंटर के नियमित खिलाड़ी हरि कृष्णा उपाध्याय ने राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है. वह जालोर के पहले खिलाड़ी हैं जिन्हें बास्केटबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने का अवसर प्राप्त हुआ है. यह उपलब्धि न केवल उनके लिए बल्कि पूरे जिले के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बन गई है.
कड़ी मेहनत से प्राप्त की सफलता
हरि कृष्णा ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से इस मुकाम तक पहुंचने में सफलता पाई है. वे जालोर के खेलो इंडिया बास्केटबॉल सेंटर में पिछले कुछ वर्षों से नियमित रूप से अभ्यास कर रहे हैं और अपनी परफॉर्मेंस में लगातार सुधार कर रहे हैं. इन केंद्रों में प्रशिक्षित होने से उन्हें न केवल अपनी तकनीक में सुधार करने का मौका मिला, बल्कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का आत्मविश्वास भी प्राप्त हुआ.
जालोर के पहले खिलाड़ी हरि कृष्णा का बास्केटबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर चयन
हरि कृष्णा के इस चयन के पीछे उनके कोच और स्थानीय खेल संगठनों का भी अहम योगदान है. ‘खेलो इंडिया’ बास्केटबॉल सेंटर की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है, जिसमें प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर बास्केटबॉल खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देना और उनकी खेल क्षमता को निखारना शामिल है. हरि कृष्णा का चयन इस केंद्र के प्रशिक्षण कार्यक्रम की सफलता का प्रमाण है और यह जालोर के लिए गर्व की बात है.
बढ़ी है खेलों के प्रति रुचि और जागरूकता
जालोर में इस प्रकार सफलता की कहानियां स्थानीय खेल संस्कृति को बढ़ावा देने में मदद करती है. अब युवा खिलाड़ियों के मन में खेलों के प्रति रुचि और जागरूकता बढ़ी है और हरि कृष्णा उपाध्याय जैसे खिलाड़ियों की सफलता से यह प्रतीत होता है कि जालोर भविष्य में भी खेलों में उत्कृष्टता की दिशा में लगातार प्रगति करेगा.
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 18:31 IST
[full content]
Source link
#Basketball #Selection #खल #इडय #स #मल #जलर #क #हर #कषण #क #नई #उड़न #बसकटबल #म #रषटरय #सतर #पर #हआ #चयन