जो लोग पबजी मोबाइल गेम के बैन होने पर निराश हो गए थे अब उनके लिए इस घोषणा ने एक खुशखबरी दी है। अपने पसंदीदा गेम को खेल पाने के लिए इंतजार न कर सकने की स्थिति में यूजर्स ने सोशल मीडिया पर मीम की झड़ी लगा दी है।
दरअसल पिछले वर्ष भारतीय सरकार ने चीन संबंधित 118 ऐप्स को बैन कर दिया था। इनमें पबजी मोबाइल भी शामिल थी। इस कदम के पीछे की वजह उन शिकायतों को बताया जा रहा था जिनमें कहा गया था कि ये ऐप्स डेटा चोरी करके देश से बाहर स्थित सर्वर के पास गैर-कानून रूप से सूचनाएं भेज रही हैं। बैन के बाद क्राफ्टन की सहायक कंपनी PUBG कॉर्पोरेशन ने PUBG मोबाइल के प्रकाशन और वितरण अधिकार चीनी कंपनी Tencent Games से लेकर अपने अधीन कर लिए।
अब क्राफ्टन दावा कर रही है कि यह नया गेम सभी भारतीय कानूनों और नियमों का पालन करता है। प्लेयर से डेटा कलेक्ट करना और स्टोर करना जैसे संदर्भ में यह भारतीय नियमों के अधीन ही काम करेगा। ऐसा भी कहा गया है कि अब क्राफ्टन देश में अपने सहभागीदारों के साथ मिलकर ई-स्पोर्ट्स पारिस्थितिकी तंत्र बनाएगी जिसमें यह लॉन्च के समय भारत-विशिष्ट इन-गेम इवेंट्स की शुरुआत करेगी।
साउथ कोरियन कंपनी ने सितम्बर महीने में गेम के बैन होने के बाद भारतीय सरकार द्वारा बैन हटाने को लेकर कई प्रयास किए और सरकार को यकीन दिलाने की कोशिशें कीं। इसमें कंपनी डेटा का स्थानीयकरण करने के लिए भी तैयार थी और भारत में 100 लोगों की एक समर्पित टीम भी इसके लिए बनाने के लिए तैयार थी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Battlegrounds #Mobile #India #क #रप #म #लट #रह #PUBG #सशल #मडय #पर #ममस #क #बढ
2021-06-25 03:30:24
[source_url_encoded