0

BB-18 का खिताब जीतने पर बोले करण वीर मेहरा: घर की जर्नी और एल्विश को लेकर भी बात की, कहा- वो अच्छा लड़का है

19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बिग बॉस सीजन 18 के विनर करण वीर मेहरा ने अपनी बिग बॉस जर्नी, घर में बने दोस्त, मीडिया को खरीदने और एल्विश के साथ किए पॉडकास्ट को लेकर दैनिक भास्कर से बात की है। इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए।

सवाल– बिग बॉस के घर से अपने घर पर वापस आकर आपको कैसा लग रहा है?एक समय था जब मेरे पास लोखंडवाला से कपड़े खरीदने के लिए भी पैसे नहीं होते थे?

जवाब- मुझे बहुत ज्यादा अच्छा लग रहा है। बिग बॉस के घर में रहते हुए फैंस से इतना प्यार मिला है। मुझे अपने घर में रहते हुए भी बिग बॉस के मॉर्निंग एंथम की याद आ रही है। सुबह उठते ही मॉर्निंग एंथम को सोचकर मेरे हाथ अपने आप चलने लगते है। बिग बॉस के घर में मुझे जितनी अच्छी नींद आई है उतनी अच्छी नींद मुझे नहीं लगता कभी भी आएगी। बिग बॉस के घर में बहुत मजेदार लाइफ थी फोन से दूर, लोगों से दूर अब मुझे रियल लाइफ एबनॉर्मल लग रही है। बिग बॉस के घर में रहने वाली लाइफ ही शायद नॉर्मल लाइफ थी।

सवाल– बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद सबसे ज्यादा किसको याद कर रहे हो? घर में रहते हुए जो करण वीर मेहरा की फैमिली बनी थी क्या उसे सबसे ज्यादा याद कर रहे हैं आप ?

जवाब- मैं सबसे ज्यादा मिस इसी चीज को कर रहा हूं कि बिग बॉस के घर में रहते हुए मुझे पूरा हिन्दुस्तान और पूरी दुनिया देख रही थी। घर में 150 सीसीटीवी लगे हुए थे। सब मुझे वर्कआउट करते देख रहे थे। ये चीज मेरी लाइफ में कभी वापस नहीं आएंगी। तो सबसे ज्यादा मैं इसी चीज को मिस कर रहा हूं। बाकी जो मेरी फैमिली बनी घर में उनसे तो मैं जब चाहूं तब मिल लूंगा। ये सब लोग तो आते-जाते रहेंगे शिल्पा, चुम मिलता रहूंगा मैं इनसे।

सवाल– कुछ लोग आपके जीतने को एक्सेप्ट नहीं कर रहे हैं, लोगों का ये भी मानना है कि आप डिजर्व नहीं करते, मीडिया पर भी कई सवाल उठाए गए?

जवाब- करण वीर ने कहा- दुनिया का सबसे बड़ा रोग है ये सोचना कि लोग क्या कहेंगे। मुझे इन सबकी टेंशन ही नहीं लेनी है। लोगों ने तो मुझ पर ये भी आरोप लगाए कि मैंने मीडिया खरीद ली है। लेकिन मैं कोई अंबानी-अड़ानी नहीं हूं कि मीडिया को खरीद लूं। मीडिया जनता की आवाज है, और ऐसा नहीं है कि मुझसे सवाल-जवाब नहीं किए गए।

सवाल– एल्विश यादव और आपके पॉडकास्ट से लोग काफी शॉक हो गए, आपने उनके साथ पॉडकास्ट किया इस पर आप क्या कहेंगे?

जवाब- हमने अपनी जीत सेलिब्रेट की, हमने केक काटा। एल्विश ने ट्रॉफी देखी, लास्ट में मजाक में वो रजत के लिए ट्रॉफी भी लेकर भागा। ये सब इसलिए ही था कि कोई भी लूजर नहीं है। बस आप एक गेम लूज कर गए हो, इससे काफी कुछ सीखने को मिलता। एल्विश काफी मजेदार और अच्छा लड़का है। उसका खिलाड़ी, दोस्त नहीं जीता तो उसने दिल पर नहीं लिया। सबसे पहले मुझे बुलाया इंटरव्यू के लिए और उसके सात बात करके काफी मजा आया।

करणवीर का वर्कफ्रंट करण वीर ने साल 2005 में फेमस टीवी शो ‘रीमिक्स’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस शो में उन्होंने आदित्य की भूमिका निभाई थी। टीवी इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाद करण वेब सीरीज का भी हिस्सा बने। वे साल 2018 की सीरीज ‘इट्स नॉट दैट सिंपल’ में नजर आए थे। करण के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्हें ‘द्रोणा’, ‘आगे से राइट’, ‘मेरे डैड की मारुति’, ‘रागिनी एमएमएस 2’ और ‘बदमाशियां’ जैसी फिल्मों में देखा गया था।

करण ने खतरों के खिलाड़ी-14 का खिताब अपने नाम किया था

करण ने खतरों के खिलाड़ी-14 का खिताब अपने नाम किया था

साल 2024 में म्यूजिक वीडियो में फीचर हुए करण ने म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है। 2024 में रिलीज हुए गाने ‘कहना गलत गलत’ में वे फीचर हुए थे। साल 2024 में ही करण ने खतरों के खिलाड़ी-14 का खिताब अपने नाम किया था।

खबरें और भी हैं…

Source link
#BB18 #क #खतब #जतन #पर #बल #करण #वर #महर #घर #क #जरन #और #एलवश #क #लकर #भ #बत #क #कह #व #अचछ #लडक #ह
2025-01-25 03:00:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fkaran-veer-mehra-spoke-on-winning-the-title-of-bb-18-134354201.html