0

Bee Attack on Scindia: केंद्रीय मंत्री सिंधिया पर मधुमक्खियों का हमला, टीआई सहित 12 लोग घायल

शिवपुरी दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ एक अजीब घटना घटी जब वे ड्रेजिंग मशीन का उद्घाटन करने पहुंचे। जैसे ही मंत्री मंच पर पहुंचे, वहां मौजूद ब्राह्मण ने धूपबत्ती जला दी, जिससे सेलिंग क्लब पर लगे मधुमक्खी के छत्ते में हड़कंप मच गया और मधुमक्खियों ने हमला कर दिया।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Sat, 30 Nov 2024 06:00:34 PM (IST)

Updated Date: Sat, 30 Nov 2024 07:10:00 PM (IST)

मंत्री सिंधिया मधुमक्खी के हमले से बचकर भागे।

HighLights

  1. सिंधिया के उद्घाटन के दौरान मधुमक्खी का हमला
  2. सुरक्षाकर्मियों ने मंत्री को सुरक्षित बाहर निकाला
  3. हमले में कई समर्थक और पुलिसकर्मी घायल

नईदुनिया प्रतिनिधि, शिवपुरी। शिवपुरी दौरे पर आए क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दोपहर में ड्रेजिंग मशीन का उद्घाटन करने के लिए शिवपुरी सेलिंग पहुंचे। वहां जैसे ही सांसद सिंधिया झील पर पहुंचे वैसे ही अचानक से मधुमक्खी भड़क गई।

केंद्रीय मंत्री के सुरक्षाकर्मी किसी तरह उन्हें मधुमक्खी के हमले से बचाकर ले आए। हालांकि उनके समर्थक, सिटी कोतवाली टीआइ और सुरक्षाकर्मियों सहित करीब 12 लोग घायल हो गए हैं।

naidunia_image

धुएं से भड़क गई मक्खियां

बताया जा रहा है कि जैसे ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ड्रेजिंग मशीन का शुभारंभ करने के लिए क्लब के प्लेटफार्म पर पहुंचे, वहां मौजूद ब्राह्मण ने धूपबत्ती जला दी। धुआं होते ही सेलिंग क्लब पर लगे मधुमक्खी के छत्ते में लगी मक्खियां भड़क गईं और उन्होंने हमला शुरू कर दिया।

naidunia_image

कई समर्थक और पुलिसकर्मी घायल

केंद्रीय मंत्री के बालों में जैसे ही मधुमक्खी घुसी उनके सुरक्षाकर्मी सक्रिय हो गए और मंत्री को किसी तरह सुरक्षित बचाकर कार तक लेकर आए। हालांकि मधुमक्खी ने कई नेताओं, समर्थकों और पुलिसकर्मियों को अपना निशाना बनाया। कुछ लोग उपचार के लिए अस्पताल तक भी पहुंचे।

मधुमक्खियों के इस हमले से शिवपुरी सिटी कोतवाली टीआइ कृपाल सिंह राठौर, समर्थक आकाश शर्मा, नीजर सिंह तोमर, दीवान हरसी, मुकेश जैन, फरमान खान, सिंधिया के सुरक्षाकर्मी और पुलिसकर्मी सहित करीब 12 लोग घायल हो गए हैं।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fshivpuri-bee-attack-on-union-minister-jyotiraditya-scindia-in-shivpuri-8370075
#Bee #Attack #Scindia #कदरय #मतर #सधय #पर #मधमकखय #क #हमल #टआई #सहत #लग #घयल