0

BGMI खो रहा है पहचान? सोशल मीडिया पर लगा है प्लेयर्स की शिकायतों का अंबार

Battlegrounds Mobile India (BGMI) भारत के सबसे पॉपुलर ऑनलाइन मोबाइल बैटल रोयाल गेम्स में से एक है। PUBG Mobile के भारत में बैन के बाद KRAFTON ने खास इंडिया के लिए तैयार किया गया BGMI लॉन्च किया और इसके जरिए PUBG Mobile की खोई पहचान को देश में वापस लाने की कोशिश की। हालांकि, वर्तमान में Call of Duty: Mobile (CoDM) और Free Fire MAX ने BGMI के एक्टिव प्लेयरबेस में डाका डाला है, जिसके बाद से गेम की पॉपुलेरिटी कम होती नजर आ रही है। 

वर्तमान में BGMI स्ट्रीमर्स कई बार ऐसी शिकायत करते हैं सुनाई देते हैं कि उनके BGMI स्ट्रीम्स में अब ज्यादा व्यूअरशिप नहीं आती है। वहीं, दूसरी ओर सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर लोग CoDM और Free Fire MAX को लाइव स्ट्रीम करते नजर आते हैं। KRAFTON ने हालिया समय में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) सहित कुछ अन्य सेलेब्रिटीज से एड कैंपेन करवाए हैं, जो कहीं न कहीं दिखाता है कि KRAFTON गेम में ज्यादा से ज्यादा प्लेयर्स को जोड़ने के भरसक प्रयास कर रहा है। हालांकि, पब्लिशर का यह दाव उलता पड़ता दिखाई देता है।

प्लेयर्स अक्सर सोशल मीडिया पर गुस्सा निकालते नजर आते हैं, क्योंकि उनका मानना है कि डेवलपर्स को विज्ञापनों में खर्चा करने के बजाय गेम को बेहतर बनाने पर खर्चा करना चाहिए।

पिछले कुछ महीनों में गेम को कुछ बड़े अपडेट दिए गए हैं, लेकिन इसी के साथ सोशल मीडिया पर लोगों की शिकायतों का अंबार भी लगा है। ज्यादातर यूजर्स ने एक जैसी शिकायत की है, जिसमें बताया गया है कि हालिया अपडेट्स को इंस्टॉल करने के बाद उनका गेम काफी लैग करने लग गया है। यहां तक की समस्या हाई-एंड डिवाइस और खास गेमिंग के लिए डिजाइन किए गए डिवाइस पर भी रिपोर्ट की गई हैं।

कुछ यूजर्स का कहना है कि अब गेम पहले की तुलना में ज्यादा बैटरी ड्रेन कर रहा है, साथ ही डिवाइस की ओवरहीटिंग से जुड़ी शिकायतें भी रिपोर्ट की गई हैं। प्लेयर्स ने BGMI के सर्वर में अनस्टेबिलिटी को भी नोटिस किया है और रिपोर्ट किया है। यूजर्स का कहना है कि उनके मैच के बीच में कई बार सर्वर रिस्पॉन्ड करना बंद कर देता है और वे होम स्क्रीन पर आ जाते हैं।
 

 

 
वहीं, ऐसा प्रतीत होता है कि लंबे अर्से से चल रही एक सबसे बड़ी समस्या को भी अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं किया गया है। PUBG Mobile के समय से चली आ रही हैकर्स की शाकायतों का निवारण अभी तक नहीं हुआ है। यूं तो KRAFTON ने कई बार अपने एंटी-चीटिंग और एंटी-हैकिंग सिस्टम को समय के साथ पहले से और अधिक मजबूत बनाने का दावा किया है, लेकिन अक्सर प्लेयर्स ऑनलाइन गेम में हैकर्स के भरे होने का दावा करते आए हैं।
  

BGMI को हम निसंदेह भारत में उपलब्ध सबसे बेहतरीन मोबाइल बैटर रोयाल गेम्स में से एक कह सकते हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल और फ्री फायर मैक्स के समाने प्रतियोगिता को बनाए रखने के लिए KRAFTON को प्लेयर्स की शिकायतों पर गंभीरता से काम करने की जरूरत है।



Source link
#BGMI #ख #रह #ह #पहचन #सशल #मडय #पर #लग #ह #पलयरस #क #शकयत #क #अबर
2024-10-30 13:10:05
[source_url_encoded