0

BGMI, VLC, UCBrowser सहित ये चाइनीज ऐप्स भारत में बैन, लेकिन अभी भी मिल रहा है फुल एक्सेस

भारत में कई बड़े ऐप्स और गेम्स बैन हो गए। ऐप्स और गेम्स, खासकर चीनी डेवलपर्स द्वारा बनाए गए, 2020 से बैन होने शुरू हो गए थे, जब भारत सरकार ने यूजर्स की प्राइवेसी पर चिंता जताते हुए PUBG Mobile, TikTok, UC ब्राउजर सहित कई पॉपुलर ऐप्स और गेम्स को बैन कर दिया था। इसके बाद गेमर्स और आम यूज़र्स को सबसे बड़ा झटका हाल ही में लगा, जब दक्षिण कोरिया की गेम कंपनी KRAFTON के Battlegrounds Mobile India (BGMI) को और सबसे पॉपुलर मीडिया प्लेयर VLC को भी बैन कर दिया गया और Android के Google Play स्टोर और Apple के App Store से हटा दिया गया। इन्हें भी “भारत की संप्रभुता और अखंडता के साथ-साथ भारत की, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरनाक” माना गया।

2020 से लेकर अभी तक 250 से ज्यादा गेम्स और ऐप्स पर बैन लगा दिया गया है, लेकिन आपको बता दें कि इनमें से कई ऐप्स और गेम्स भारत में अभी भी काम कर रहा हैं। चलिए बिना देरी किए हम इनमें से आपको पांच सबसे पॉपुलर गेम्स और ऐप्स के बारे में बताते हैं, जो यूं तो भारत में बैन बताए जा रहे हैं, लेकिन आपक इन्हें अभी भी एक्सेस कर सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि कुछ ऐप्स के लिए प्रतिबंध है या नहीं, इस पर कोई स्पष्टता नहीं है।
 

Battlegrounds Mobile India (BGMI)

2020 में PUBG Mobile को बैन किया गया था, लेकिन बैन होने के बाद भी इस गेम को लंबे समय तक खेला जा सकता था। कुछ ऐसा ही BGMI के साथ भी है। गेम को फिलहाल Google Play और App Store से हटा दिया गया है। अभी तक BGMI की तरफ से बैन को लेकर किसी प्रकार की स्पष्टता नहीं मिली है। यूं तो इस गेम को स्टोर से डाउनलोड नहीं किया जा सकता है, लेकिन जिन लोगों के मोबाइल फोन पर यह गेम पहले से इंस्टॉल्ड हैं, वे इसे बिना किसी परेशानी के पहले की तरह खेल सकते हैं। इसके अलावा, गेम की APK फाइल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्टेड है। हालांकि, खबर लिखते समय तक, यह लिंक काम नहीं कर रहा था।
 

Mobile Legends: Bang Bang

Mobile Legends: Bang Bang दूसरा गेम है, जिसे 2020 में PUBG Mobile के साथ बैन किया गया था, लेकिन उसके बावजूद यह गेम भारतीय गेमिंग कम्युनिटी के बीच काफी पॉपुलर है। इस गेम को अभी भी भारत में खेला जा सकता है (यदि यह फोन में पहले से इंस्टॉल्ड है), लेकिन यह Google Play या App Store पर मौजूद नहीं है। गेम ML के नाम से जाना जाता है, जो एक 5v5 मोबाइल MOBA है। इसमें प्लेयर्स आपस में लड़ते हैं। गेम थर्ड-पार्टी वेबसाइट्स से APK के रूप में डाउनलोड किया जा सकता है, लेकिन Gadgets 360 आपको ऐसा करने की सलाह नहीं देता है, क्योंकि यह गैर-कानूनी भी माना जा सकता है और साथ ही APK फाइल आपको फोन के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।
 

VLC Media Player

VLC मीडिया प्लेयर बैन होने वाले ऐप्स और गेम्स के लेटेस्ट बैच का हिस्सा है, जिसे हाल ही में BGMI के साथ बैन किया गया था। यह बेहद पॉपुलर मीडिया प्लेयर्स में से एक है। VLC Media Player के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने हाल ही में ट्वीट किया था कि, (अनुवादित) “यदि आप भारत में हैं, कृप्या हमारी मदद करें।” फिलहाल भारत सरकार की ओर से कोई स्पष्टता नहीं आई है कि इस ऐप को बैन क्यों किया गया है।

ऐप के डेस्कटॉप वर्जन को डाउनलोड नहीं किया जा सकता है, लेकिन मोबाइल वर्जन खबर लिखने तक Google Play Store पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध था। इसके अलावा, यदि आपने इसे पहले से इंस्टॉल किया हुआ है, तो यह बिना परेशानी के काम करना चालू रखेगा।
 

UC Browser

VLC की तरह ही UCBrowser भी भारत में बैन है। बैन होने से पहले यह देश में सबसे पॉपुलर ब्राउजर की लिस्ट में था। इसका सबसे खास फीचर इसका Ad-blocker फीचर था। इस ब्राउजर को 2020 में बैन किया गया था, लेकिन यह आप भी थर्ड-पार्टी वेबसाइट और ऐप स्टोर्स में उपलब्ध है। मोबाइल फोन पर पहले से मौजूद ब्राउजर बिना किसी परेशानी के काम कर रहा है।
 

AliExpress

AliExpress चीन का ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जो ग्लोबल लेवल पर प्रोडक्ट डिलीवर करता है। ऐप को नवंबर 2020 में बैन किया गया था। वर्तमान में ऐप Google Play स्टोर और Apple App Store पर मौजूद नहीं है, लेकिन APK के रूप में यह कई वेबसाइट और ऐप स्टोर्स पर मौजूद है। इसकी आधिकारिक वेबसाइट को भी कई ब्राडबैंड और मोबाइल नेटवर्क पर एक्सेस किया जा सकता है।

Source link
#BGMI #VLC #UCBrowser #सहत #य #चइनज #ऐपस #भरत #म #बन #लकन #अभ #भ #मल #रह #ह #फल #एकसस
2022-08-19 11:59:04
[source_url_encoded