0

Bhind जिला पंचायत सदस्य संजू जाटव के पति पर हमला… लेकिन एक्सरे में नहीं मिली गोली, पुलिस बोली- कहानी में झोल

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बीती रात एक शख्स ने आरोप लगाया कि उन पर दोस्तों ने मिलकर हमला किया है। यह शख्स था कांग्रेस नेत्री और जिला पंचायत सदस्य संजू जाटव के पति गजराज जाटव। हालांकि पुलिस को कहानी पर शक हो रहा है और अधिकारी जांच करने की बात कह रहे हैं।

By Arvind Dubey

Publish Date: Sun, 15 Dec 2024 09:20:59 AM (IST)

Updated Date: Sun, 15 Dec 2024 09:24:23 AM (IST)

कांग्रेस नेत्री संजू जाटव और उनके पति (फोटो सोशल मीडिया)

HighLights

  1. अपने दोस्त को छोड़ने जा रहे थे गजराज जाटव
  2. आरोप दोस्त और उसके साथियों ने किया हमला
  3. पीछे से चलाई गोलियां, स्कार्पियो-बैग लूट लिया

नईदुनिया, ग्वालियर। भिंड की कांग्रेस नेत्री और जिला पंचायत सदस्य संजू जाटव के पति गजराज जाटव पर बीती रात ग्वालियर के बिजौली इलाके में हमला हो गया। गजराज का कहना है- वह अपने जिस दोस्त को घर छोड़ने के लिए जा रहा था, उसी ने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया।

गोली मारने के बाद स्कार्पियो और बैग लूट लिया। बैग में डेढ़ लाख रुपए व रिवाल्वर थी। पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास की एफआइआर दर्ज की है, लेकिन पुलिस अधिकारियों का कहना है- मामला संदिग्ध है। इसकी तस्दीक की जा रही है।

naidunia_image

शताब्दीपुरम इलाके रहते हैं, स्कॉर्पियो में अन्य लोग भी थे

  • संजू जाटव के पति गजराज जाटव का ग्वालियर के शताब्दीपुरम इलाके में भी एक घर है। वह यहां रहते हैं। रात को अपनी स्कॉर्पियो से दोस्त पुष्पेंद्र को छोड़ने के लिए जा रहे थे।
  • गाड़ी में ही वंश प्रताप उर्फ नगद धनोलिया, भानू पर्वया भी सवार थे। पुष्पेंद्र बिजौली के सुपावली गांव में रहता है। जैसे ही गाड़ी सुपावली के पास पहुंची तो गाड़ी रुकवाकर हमला कर दिया।
  • गजराज जाटव ने बताया कि आरोपियों ने पीछे से गोली मारी, जो उसकी पीठ में लगी। वह अस्पताल पहुंचा। आरोपित स्कार्पियो और बैग भी लूट ले गए। बिजौली थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

naidunia_image

गाड़ी सिरोल रोड पर लावारिस हाल में मिली

गजराज ने गाड़ी और बैग लूटे जाने की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने रात में ही घेराबंदी की। सिरोल रोड पर गाड़ी लावारिस हालत में खड़ी मिल गई। पुलिस सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।

naidunia_image

डॉक्टर ने कराया एक्स-रे, गोली नहीं मिली

एसडीओपी संतोष पटेल ने बताया कि यह मामला संदिग्ध है। जब डाक्टर ने एक्स-रे कराया तो गोली नहीं मिली। गोली जैसा जख्म भी नहीं है। फिर जिन लोगों पर आरोप है, वह परिचित हैं। एसडीओपी पटेल का कहना है- मामली की जांच की जा रही है।

naidunia_image

(सभी फोटो सोशल मीडिया)

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fgwalior-attack-on-husband-of-bhind-district-panchayat-member-sanju-jatav-the-friend-whom-he-was-going-to-drop-along-with-his-friends-opened-fire-8372513
#Bhind #जल #पचयत #सदसय #सज #जटव #क #पत #पर #हमल #लकन #एकसर #म #नह #मल #गल #पलस #बल #कहन #म #झल