0

Bhopal Drugs Factory: एमडी ड्रग मामले में फैक्ट्री मालिक जयदीप सिंह गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार फैक्ट्री के मालिक जयदीप सिंह को गुरुवार को जेके रोड इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस आरोपित को शुक्रवार को भोपाल जिला कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस को उम्मीद है कि जयदीप इस मामले में कुछ राज उगल सकता है।

By prashant vyas

Publish Date: Thu, 24 Oct 2024 05:55:17 PM (IST)

Updated Date: Thu, 24 Oct 2024 06:03:58 PM (IST)

फैक्ट्री मालिक जयदीप सिंह मध्य में पुलिस कर्मचारियों के साथ।

HighLights

  1. भोपाल के औद्योगिक क्षेत्र बगरौदा में एमडी ड्रग जब्त की गई थी ।
  2. एक महीने पहले की घटना है,इसकी कीमत 1800 करोड़ रुपये है।
  3. जयदीप सिंह ने उद्योग विभाग से साबुन बनाने के लिए ने जमीन ली।

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। राजधानी के औद्योगिक क्षेत्र बगरौदा में करीब एक महीने पहले जिस फैक्ट्री में 1800 करोड़ रुपये का एमडी ड्रग जब्त किया गया था, गुरुवार को उस फैक्ट्री के मालिक जयदीप सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जयदीप सिंह ने उद्योग विभाग से साबुन बनाने के लिए ने जमीन ली। इसके बाद जयदीप से एके सिंह ने फर्नीचर बनाने के लिए यह जमीन ले ली। यहां वह उर्वरक बनाने लगे। बाद में उसे बंद कर बिना पुलिस सत्यापन के ड्रग माफिया अमित और सान्याल को किराये पर दे दी थी। पुलिस ने जेके रोड इलाके से जयदीप को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ शुरू की जा रही है और शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Source link
#Bhopal #Drugs #Factory #एमड #डरग #ममल #म #फकटर #मलक #जयदप #सह #गरफतर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/bhopal-bhopal-drugs-factory-factory-owner-jaideep-singh-arrested-in-md-drug-case-8356656