एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि भोपाल का मौसम सही होने के बावजूद कई बार उड़ानें विलंब से पहुंचती हैं, इसका मुख्य कारण दिल्ली एवं मुंबई का मौसम खराब होना है। कई उड़ानें इन दो शहरों से होकर दूसरे शहरों की ओर जाती हैं। उड़ानें की टाइमिंग दिल्ली-मुंबई से ही तय होती है।
By dilip mangtani
Publish Date: Sun, 13 Oct 2024 03:34:15 PM (IST)
Updated Date: Sun, 13 Oct 2024 03:34:15 PM (IST)
HighLights
- दिल्ली, मुंबई का मौसम खराब होने का असर बाकी शहरों की उड़ानों पर भी
- आमतौर पर अगस्त माह में सबसे अधिक बार उड़ानें निरस्त एवं लेट होती हैं
- इंडिगो की दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद एवं रायपुर उड़ान शामिल है।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। मौसम की खराबी के कारण पिछले एक माह से उड़ानें समय से नहीं चल पा रही हैं। दिल्ली और मुंबई में वर्षा का असर उड़ानों की समय सारिणी पर पड़ रहा है। सितंबर माह में तो उड़ानें एक से 11 घंटे तक देर से पहुंचीं। एक दिन तो रात की उड़ान सुबह पहुंची। यात्रियों को परेशान होना पड़ा। अब मौसम ठीक हो रहा है। ऐसे में हवाई यातायात सामान्य होने की उम्मीद बंधी है।
आमतौर पर अगस्त माह में सबसे अधिक बार उड़ानें निरस्त एवं लेट होती हैं लेकिन इस बार सितंबर माह में सबसे अधिक बार उड़ानें देरी से पहुंची। पिछले एक माह में करीब 40 उड़ानें समय पर भोपाल नहीं पहुंच सकीं। इनमें इंडिगो की दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद, अहमदाबाद एवं रायपुर उड़ान शामिल है। एयर इंडिया की दिल्ली एवं मुंबई उड़ान भी कई बार देर से पहुंची।
11 घंटे लेट होने का रिकार्ड बना
इस बार सितंबर माह में रात की उड़ान दूसरे दिन सुबह आने का रिकार्ड भी बना। इंडिगो की मुंबई उड़ान संख्या 6-ई 397 गत 26 सितंबर को 11 घंटे से अधिक विलंब से पहुंची। यह उड़ान आमतौर पर रात्रि 9.15 बजे भोपाल आती है। मुंबई में वर्षा एवं तेज हवाओं के कारण यह उड़ान दूसरे दिन सुबह करीब 8.35 बजे भोपाल पहुंची। कई यात्रियों को यात्रा निरस्त करानी पड़ी थी। अक्टूबर माह में मौसम ठीक हो रहा है इसके बावजूद कुछ उड़ानें डेढ़ घंटे तक विलंब से पहुंच रही हैं।
दिल्ली, मुंबई से तय होती है टाइमिंग
एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि भोपाल का मौसम सही होने के बावजूद कई बार उड़ानें विलंब से पहुंचती हैं, इसका मुख्य कारण दिल्ली एवं मुंबई का मौसम खराब होना है। कई उड़ानें इन दो शहरों से होकर दूसरे शहरों की ओर जाती हैं। उड़ानें की टाइमिंग दिल्ली-मुंबई से ही तय होती है।
Source link
#Bhopal #Raja #Bhoj #Airport #मसम #क #खरब #स #एक #मह #म #उडन #लट #मबई #उडन #घट #लट #हई
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/bhopal-bhopal-raja-bhoj-airport-40-flights-delayed-in-a-month-due-to-bad-weather-mumbai-flight-delayed-by-11-hours-8355263