0

Big Breaking : पहली बार चंद्रमा पर प्राइवेट कंपनी ने उतारा लैंडर, अमेरिका को मिली कामयाबी, IM-1 मिशन का नाम इतिहास में दर्ज, जानें सभी डिटेल

शुक्रवार की सुबह जब भारत में सूर्योदय भी नहीं हुआ था, अमेरिका ने एक बार फ‍िर इतिहास रच दिया। एक अमेरिकी कंपनी इंटुएटिव मशीन्स (Intuitive Machines) चंद्रमा पर अपना मिशन लैंड कराने वाली दुनिया की पहली कंपनी बन गई। इंटुएटिव मशीन्स के IM-1 मिशन को यह उपलब्‍ध‍ि मिली है, जो अब इतिहास के पन्‍नों में दर्ज हो गई है। खास यह है कि अपोलो युग के बाद पहली बार अमेरिका बेस्‍ड किसी मिशन ने चंद्रमा पर लैंडिंग की है। 

इंटुएटिव मशीन्स की वेबसाइट के अनुसार, IM-1 मिशन  के तहत भेजे गए ओडीसियस (Odysseus) नाम के लैंडर ने चांद पर कदम रख लिया है। कंपनी के सीईओ स्टीव अल्टेमस ने कहा है, “हम सतह पर हैं और ट्रांसमिशन  कर रहे हैं। चंद्रमा पर आपका स्वागत है।
 

Source link
#Big #Breaking #पहल #बर #चदरम #पर #परइवट #कपन #न #उतर #लडर #अमरक #क #मल #कमयब #IM1 #मशन #क #नम #इतहस #म #दरज #जन #सभ #डटल
2024-02-23 00:38:08
[source_url_encoded