0

Bijli Katoti: प्री-मानसून मेंटेनेंस की तैयारी, अप्रैल और मई की गर्मी में बिजली कटौती के तैयार रहे एमपी वाले

गर्मी आते ही बिजली की खपत बढ़ जाती है। वहीं बिजली कंपनियां मानसून से पहले मेंटेनेंस में जुट जाती हैं। इस दौरान लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है। ग्वालियर में बिजली कंपनी ने इस पर अभी से मंथन शुरू कर दिया है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Sat, 22 Mar 2025 12:20:33 PM (IST)

Updated Date: Sun, 23 Mar 2025 12:43:08 AM (IST)

बिजली कटौती की बात सुनते ही लोग परेशान हो रहे हैं। (फाइल फोटो)

HighLights

  1. ग्वालियर में बनेगा बिजली कटौती का शेड्यूल
  2. सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगी बिजली
  3. लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फैसला

नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर: गर्मी आ गई है। हर साल की तरह बिजली कंपनी प्री मानसून मेंटेनेंस में जुटने वाली है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से खबर है कि इस बार यह मेंटेनेंस हर साल जैसा न होकर कुछ अलग होगा।

इस बार मेंटेनेंस के लिए एक फिक्स समय पर बिजली सप्लाई बंद रखने का निर्णय लिया जा सकता है। वह फिक्स समय सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक होगा। यानी अप्रैल से मई तक अलग-अलग इलाकों में जो कटौती होगी, वह इन्हीं चार घंटों में होगी।

naidunia_image

लोगों की सहूलियत के लिए बनाया शेड्यूल

  • बिजली कंपनी के शहर वृत्त के महाप्रबंधक नितिन मांगलिक ने बताया कि भीषण गर्मी के पूर्वानुमान को देखते हुए इस बार लोगों की सहूलियत के लिए मेंटेनेंस का ऐसा शेड्यूल तैयार किया जाएगा।
  • दोपहर दो बजे के बाद जब तापमान ज्यादा रहता है, तब शटडाउन नहीं लिया जाए। दो माह तक अलग-अलग इलाके की करीब तीस से पचास हजार की आबादी रोज चार घंटे घोषित बिजली कटौती झेलेगी।

शनिवार को पांच फीडर पर गुल रहेगी बिजली

नगर संभाग पूर्व के पांच फीडर क्षेत्रों में शनिवार को बिजली गुल रहेगी। मेला फीडर, इंद्रमणी नगर, सुरेश नगर फीडर पर दोपहर 12 बजे से शाम छह बजे तक बिजली गुल रहेगी। इससे इंद्रमणी नगर, न्यू विवेक नगर, दुल्लपुर गांव, पंचशील नगर, नदीपार टाल, तृप्ती नगर तरुण बिहार कालोनी सहित अन्य क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

गुलमोहर व विवेकानंद फीडर पर सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली गुल रहेगी। इससे गुलमोहर सिटी, ग्रीन पार्क, ओहदपुर, यशोदा रेजीडेंसी, लोटस विला, विवेकानंद नीडम सहित अन्य क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fgwalior-bijli-katoti-preparations-for-pre-monsoon-maintenance-mp-people-should-be-ready-for-power-cuts-in-the-heat-of-april-and-may-8383722
#Bijli #Katoti #परमनसन #मटनस #क #तयर #अपरल #और #मई #क #गरम #म #बजल #कटत #क #तयर #रह #एमप #वल
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/gwalior-bijli-katoti-preparations-for-pre-monsoon-maintenance-mp-people-should-be-ready-for-power-cuts-in-the-heat-of-april-and-may-8383722