ग्वालियर में अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली BJP की पूर्व मंत्री इमरती देवी ने एक बार फिर कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार पर तीखा जुबानी हमला बोला है। इमरती देवी का कहना है कि कमलनाथ सरकार में इस कदर भ्रष्टाचार और घोटाले हो रह
.
पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह द्वारा BJP प्रदेश सरकार पर लगाए आरोपों पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा है कि डॉक्टर गोविंद सिंह और कमलनाथ ने जमकर घोटाले किए हैं। इसलिए उन्हें पता है कि घोटाले कैसे होते हैं, जो आदमी जो करता है उसे ही पता होता है।
भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कोई घोटाले नहीं होते हैं सिर्फ काम होता है, कमलनाथ सरकार में बहुत घोटाले हुए इसी के चलते उन्हें कांग्रेस पार्टी छोड़नी पड़ी और भारतीय जनता पार्टी जॉइन की, भाजपा सभी का मान रखती है सभी का सम्मान करती है।
#BJP #परव #मतर #इमरत #दव #न #कमलनथ #पर #सध #नशन #बलकमलनथ #सरकर #क #भरषटचर #और #घटल #क #वजह #स #हम #भगन #पड #Gwalior #News
#BJP #परव #मतर #इमरत #दव #न #कमलनथ #पर #सध #नशन #बलकमलनथ #सरकर #क #भरषटचर #और #घटल #क #वजह #स #हम #भगन #पड #Gwalior #News
Source link