BH3 नाम का ब्लैक होल पृथ्वी से 2 हजार प्रकाश वर्ष दूर एक्विला तारामंडल में है। खगोलविद ने बताया कि गैया मिशन में इस्तेमाल किया जा रहा टेलीस्कोप आकाश में तारों की सटीक लोकेशन बता सकता है। जो डेटा खगोलविदों को मिला, उसे स्टडी करने के दौरान ब्लैक होल का पता चला। यह हमारे सूर्य से लगभग 33 गुना बड़ा है।
वैज्ञानिकों को पता चला कि जितने भी स्टेलर ब्लैक होल खोजे गए हैं, उनमें Gaia BH3 सबसे विशाल है। रिपोर्टों के अनुसार, पैनुजो ने कहा कि किसी को भी आकाशगंगा में छुपे इतने ज्यादा द्रव्यमान वाले ब्लैक होल के खोजे जाने की उम्मीद नहीं थी। पता नहीं यह अबतक सामने क्याें नहीं आया। उन्होंने कहा कि किसी भी रिसर्चर की लाइफ में ऐसी खोज एक बार होती है।
स्टेलर ब्लैक होल का पता तब चला जब वैज्ञानिकों ने एक तारे को उसकी परिक्रमा करते हुए देखा। उसका मोशन डगमगा रहा था। वह तारा सूर्य से थोड़ा छोटा था, लेकिन एक अदृश्य तारे के चारों ओर घूम रहा था। तब वैज्ञानिकों को स्टेलर ब्लैक होल की खबर लगी।
जैसाकि हमने बताया, तारकीय यानी स्टेलर ब्लैक होल्स का निर्माण किसी तारे के जीवन के आखिरी वक्त में होता है, जब उसका गुरुत्वाकर्षण खत्म हो जाता है और वह ढह जाता है। स्टेलर ब्लैक होल, सुपरमैसिव ब्लैक होल से छोटे होते हैं।
Source link
#Black #Hole #आकशगग #म #मल #अबतक #क #सबस #बड #तरकय #बलक #हल #कय #हत #ह #य #जन
2024-04-17 06:39:20
[source_url_encoded