0

Blinkit ने पेश किया ‘Secret Santa’ फीचर, 10 मिनट में दोस्तों के बीच ऐसे एक्सचेंज करें गिफ्ट

Zomato के स्वामित्व वाले फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Blinkit ने क्रिसमस सीजन के लिए Secret Santa फीचर रिलीज किया है। जैसा की नाम  से पता चलता है, सीक्रेट सैंटा शब्द अज्ञात लोगों के बीच गिफ्ट के आदान-प्रदान के लिए इस्तेमाल किया जाता है। Blinkit भी इस परंपरा को अपने ऐप तक लेकर आया है। फीचर को कंपनी के CEO ने खुद सोशल मीडिया पर घोषित किया और इसके बारे में कुछ जानकारी भी दी। नए फीचर के जरिए लोग ग्रुप बना सकते हैं, सैंटा को असाइन कर सकते हैं और गिफ्ट ऑर्डर कर सकते हैं।

Blinkit के CEO अल्बिन्दर ढींढसा ने X पर एक पोस्ट के जरिए प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुए नए Secret Santa फीचर के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि यह फीचर कैसे काम करता है। अपने पोस्ट में ढींढसा ने लिखा, “ब्लिंकिट द्वारा सीक्रेट सैंटा पेश कर रहे हैं! यह एक नया फीचर है जिसे हमने बनाया है जो किसी को भी: सीक्रेट सांता ग्रुप बनाने, दोस्तों को इनवाइट करने और सांता को नियुक्त करने, गिफ्ट एक्सचेंज करने के लिए जगह और समय सेट करने और आखिर में ऑर्डर प्लेस करने की सुविधा देता है।” सीईओ के मुताबिक, गिफ्ट 10 मिनट के अंदर डिलीवर किए जाएंगे।
 

 

How to use Secret Santa feature on Blinkit

सबसे पहले Blinkit ऐप को खोलें।
अब Christmas कैटेगरी पर टैप करें और “Ready for Secret Santa?” बैनर पर टैप करें।
अब आपको एक ग्रुप बनाना होगा, जिसमें आपको अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को इनवाइट करना होगा।
ऐप सैंटा को अपने आप असाइन करेगा।
अब डेट, टाइम और जगह सेट करनी होगी, जहां गिफ्ट एक्सचेंज किए जाएंगे।
गिफ्ट्स को Blinkit से ऑर्डर किया जा सकता है।

इससे अलग बता दें कि हाल ही में इंस्‍टेंट ग्रॉसरी डिलिवरी प्‍लेटफॉर्म ने एक नया ऐप बिस्‍त्रो (Bistro) लॉन्‍च किया था। बिस्‍त्रो ऐप गूगल प्‍ले स्टोर पर उपलब्ध है। जल्‍द इसे Apple के ऐप स्‍टोर पर भी ले आया जाएगा। इसका मकसद 10 मिनट में स्नैक्स, फूड और पेय पदार्थों की डिलि‍वरी करना है। बिस्ट्रो एक तरह का क्लाउड किचन हो सकता है, जिसकी मुख्‍य प्राथमिकता समय पर लोगों को फूड की डिलिवरी करना है। 



Source link
#Blinkit #न #पश #कय #Secret #Santa #फचर #मनट #म #दसत #क #बच #ऐस #एकसचज #कर #गफट
2024-12-18 13:58:31
[source_url_encoded